समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mai doctor se checkup me kya kya karwaye ye mera first pragnency h or avi 4week hue h
उत्तर: Dear,
प्रेग्नेंसी कन्फर्म होते ही सबसे पहले किसी अच्छी गायनी डॉक्टर के पास जाकर सलाह लें । सेहत और मेडिकल हिस्ट्री के मुताबिक डॉक्टर आपको कुछ टेस्ट कराने की सलाह दे सकते हैं। हिमोग्लोबिन, कैल्शियम, ब्लड शुगर, यूरीन और एचआईवी टेस्ट, थायरॉइड आपको जरूर कराना चाहिए। ये टेस्ट हर तीन महीने में कराए जाते हैं।अगर किसी तरह की कोई कॉम्प्लिकेशन नहीं है, तो आमतौर पर बच्चे की ग्रोथ का पता लगाने के लिए डॉक्टर तीन बार अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराते हैं। अल्ट्रासाउंड टेस्ट दूसरे महीने में बच्चे की धड़कन जानने के लिए, चौथे महीने में बच्चे का विकास देखने के लिए और आखिरी महीने में बच्चे की स्थिति देखकर डिलिवरी प्लान करने के लिए।
सवाल: mam ultrasound kab karwaye
उत्तर: अक्सर डाक्टर गर्भ में बच्चे की ग्रोथ का पता लगाने के लिए डॉक्टर तीन बार अल्ट्रासाउंड टेस्ट करवा सकते हैं। अल्ट्रासाउंड टेस्ट दूसरे महीने में बच्चे की धड़कन जानने के लिए, चौथे महीने में गर्भ में बच्चे का विकास देखने के लिए और आखिरी महीने में बच्चे की स्थिति
देखकर अनुमान लगाते हैं।कि डिलवरी कैसी होनी है।
सवाल: तीसरी बार अल्ट्रासॉउन्ड कब karwaye
उत्तर: हेलो प्रेगनेंसी का लास्ट अल्ट्रासाउंड आखिरी तिमाही में 35 वीक के बाद कराना चाहिए
हाँ होम टेस्ट की to पॉजिटिव आया मुझे चेक kark 15 दिन हुए बस डॉक्टर पास जाना बाकी है