उत्तर: हेलो
नॉर्मल डिलीवरी के बाद जब तक ब्लीडिंग होती रहे सेक्स ना करें
इस दौरान प्लेसेंटा के बाहर निकलने से अंदरूनी घाव हुए रहते हैं वह भरते रहते हैं और सेक्स करने से उस में इन्फेक्शन का खतरा रहता है
ब्लीडिंग रोकने के कम से कम 3 हफ्ते बाद या ज्यादा से ज्यादा 6 हफ्ते बाद आप सेक्स कर सकते हैं
कुछ लोगों का मानना है कि फीडिंग कराते तक दोबारा प्रेगनेंसी नहीं रुकती
जबकि यह गलत धारणा है
अगर आप फीडिंग करा रहे हो और अगर आपको पीरियड्स नहीं आ रहे हैं तो भी आप प्रेग्नेंट हो सकती हैं इस खतरे को ध्यान में रखते हुए आप सुरक्षित तरीके से गर्भ निरोधक का उपयोग करते हुए सेक्स करें
सवाल:cs डिलीवरी के कितने दिन के बाद सेक्स करना चाहिए
उत्तर: डियर, डिलीवरी चाहे सी सेक्शन से हुई हो या नॉर्मल कम से कम 6 वीक तक वेट करना चाहिए फिर से रिलेशन मे आने के लिए। क्योकी दोनो ही डिलीवरी मे बॉडी को रेस्ट चाहिए होता है और स्टिचेस को सही होने मे समय लगता है। सी सेक्शन एक मेजर ऑपरेशन होता है जिसके स्टिचेस पूरी तरह से सही होने मे 6 महीने का समय लगता ही है। रिलेशन बनाने से पहले एक बार डॉक्टर से भी सलाह ले लें।
सवाल: डिलीवरी के कितने दिन के bad सेक्स किया जाता h
उत्तर: डीलीवरी होने के बाद आप कम से कम 3 महीने का इंतजार जरूर करें और उसके बाद आप इंटिमेट हो सकती हैं इतना समय आपको अपने शरीर को नॉर्मल होने के लिए देना चाहिए क्योंकि यदि आप की डिलीवरी से जल्दी ही आप इंटिमेट हो तो आपको इंटरनल ब्लीडिंग यानी कोई परेशानी होने के चांसेस होते हैं मेरी डॉक्टर ने मुझे 3 महीने रुकने की सलाह दी थी ।