सवाल:मैम बच्चे k 6 मूंठ k bad खाने में क्या
दे सकते ही ताकि बच्चा हेल्दी और स्वस्छ रहे
उत्तर: आपका बेबी 6मंथ का हैआप बच्चे को फीड कराए फीड के अलावा आप बच्चे को थोड़ा थोड़ा दलिया खिलाए बहुत ही डाइजेस्टिव होता है और दलिया में कई तरीके की सब्जियां भी डाल सकती हैं बच्चे को बहुत टेस्टी भी लगेगा और फायदा भी करेगा ..बच्चे को दूध में केला मिक्स करके दे सकती हैं ,उबला हुआ आलू भी खिला सकती हैं ,दाल का पानी दे सकती हैं आप उसे चावल का पानी भी दे सकती हैं ... आप बच्चे को इडली डोसा उपमा मूंग दाल की खिचड़ी खिला सकते हैं आप बच्चे को वैरायटी में खाना खिला है इससे बच्चे का खाने में इंटरेस्ट बढ़ता है..आप बच्चे को दही छाछ भी खिलाएं..आप बच्चे को डिफरेंट तरीके के फ्रूट्स खिलाइए एप्पल, बनाना, ऑरेंज, ग्रेप्स आप उसको स्वीट्स भी खिला सकते हैं जैसे कि खीर, आटे का हलवा, मूंग दाल का हलवा यह सब बहुत पौष्टिक चीजें हैं जो आपके बच्चे को भी बहुत पसंद आएंगी..बच्चे को थोड़ी थोड़ी देर में कुछ ना कुछ खिलाते रहे
सवाल:बेबी होने k bad ेखि महीने में बार बार पीरियड होने का क्या कारण h
उत्तर: प्रेगनेंसी k टाइम हमारा पीरियड काफी टाइम तक रुक जाता है इसकी वजह से अंदर बहुत सारे हार्मोनल चेंजेज होते हैं उसकी वजह से रुका हुआ पीरियड कई बारी बार-बार आता है आफ्टर डिलीवरी इसमें कोई टेंशन वाली बात नहीं है अगर आपको ज्यादा दिक्कत हो रही है तो आप एक बारी डॉक्टर के साथ कंसल्ट कर ले