समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: बैक पेन बहुत होता ह क्या करे
उत्तर: हेलो डियर इस दौरान पीठ में दर्द होना बहुत आम है. एक ही अवस्था में बहुत देर तक बैठने या खड़ी होने से बचें बाल्म लगाकर गरम पानी से सिकाई कर लिजिए। हल्का काम ओर थोड़ा बहुत घुमने भी जाइए। केल्शियम कि टेबलेट जो डॉक्टर ने दि हैं वो लिजिए समय पर। प्रेग्नेंसी में ऐसा होता है। गर्म पानी से सिकाई करें। रात को सोते समय पैरों के नीचे तकिया लगाकर सोये।
सवाल: बैक पेन और स्तमच पेन रहता h क्या करे
उत्तर: प्रेगनेंसी में पीठ का दर्द और पेट का दर्द होना बहुत ही नॉर्मल है क्योंकि जब मैं प्रेग्नेंट ही तो मुझे भी ऐसा ही दर्द होता था तब मैंने सरसों तेल से रेगुलर पेट की मसाज कराई और सही पोजीशन में सोने की कोशिश की जिससे मेरी पीठ के दर्द में मुझे आराम मिला और पेट दर्द को दूर करने के लिए मैंने रेगुलर गर्म पानी पिया खाना खाने के आधे घंटे बाद और सुबह नींबू का रस गर्म पानी के साथ लेना स्टार्ट किया जिसे की एसिडिटी मेरी कम होने लगी और मुझे पेट दर्द में आराम में मिलने लगाl अगर आपको मेरा सजेशन अच्छा लगता है तो आप इसे फॉलो कर सकती हैl
सवाल: बैक पेन है क्या करे
उत्तर: ही डियर प्रेगनेंसी में कमर दर्द होता है आप ज्यादा थकावट वाले kam नहीं करे ज्यादा वजन वाले चीजें ना उठाये आप पूरी नींद ले ज्यादा देर khadi ना रहे थोड़ी थोड़ी देर में बैठती रहे