समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Me bache ko gay ka dudha pila sakti hu
उत्तर: जी नहीं. बच्चे के छे महीने पुरे होने तक उसे माँ के दूध के अलावा और कुछ भी ना दे. और बच्चे के १२ महीने पुरे होने से पहले उसे गाय भैस बकरी या कोई भी पैकेट वाला दूध ना दे. ये उसकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है.
सवाल: mere baby ke aakhose pani barbar pani nikalta he aakhoke kone ne pila pila sa nikalta he me kya karu ?
उत्तर: हेलो
बच्चे के पैदा होने के 2 वीक के अंदर बच्चे के आंख में अश्रु ग्रंथी डिवेलप होती है जो आंखों के ऊपर होते हैं और उसका डक्ट नाक के किनारे होता है
छोटे बच्चों में कई बार यह डक्ट अच्छे से डेवलप नहीं हो पाता और आंसू बनते ही बाहर बहने लगता है
डक्ट क्लियर होने से या डक्ट डेवलप होने से यही आंसू नाक के जरिए पेट में चला जाता है
लेकिन जिन बच्चों का डक।ट क्लियर नहीं होता या डिवेलप नहीं होता यही आंसू लगातार बहते रहता है इससे बच्चे के आंखों में इंफेक्शन का खतरा रहता है
आप बच्चे की आंखों की स्टेरलाइज्ड कॉटन बॉल से फिल्टर्ड वाटर या उबला हुआ पानी लेकर सफाई करें
बच्चों के नाक की मसाज भी की जाती है
आंखों के दोनों किनारे जो नाक से जुड़ा हुआ होता है
वहां पर उंगलियों से गोल-गोल घुमाते हुए हल्के हाथों से मसाज करना चाहिए
इस मसाज से बच्चे के आंखों का डक्ट क्लियर होता है और आंसू बहना बंद हो जाता है
लेकिन यह मसाज सही तरीके से होना बहुत जरूरी है आप चाहे तो डॉक्टर से इस मसाज के बारे में पूछ सकती हैं
सवाल: क्या बच्चे को छै पीला शकते ही
उत्तर: जी नहीं चाय तो हम बड़ों के लिए भी अच्छी नहीं होती आप बच्चे को पिलाने के बात कर रहे हैं इसमें कैफीन काफी ज्यादा मात्रा में होता है जो कि बच्चे के इंटेस्टाइन को खराब कर सकता है उसका पेट में काफी फर्क पड़ सकता है इसलिए बच्चे को इस तरह की कोई चीज आप ना दें