उत्तर: हेलों
बच्चा आपका 4 महीने का है आप जो भी ऑयल बेबी के लिए यूज़ करे उसके स्किन के हिसाब से यूज़ करें .बच्चे की स्किन सेंसेटीव होती है बच्चे के स्किन पर ऑयल से ला ल दाने रशेज पड़ने पर उस ऑयल का इस्तेमाल बच्चे के लिए ना करे. मेरी सलाह है आप बच्चे के लिए नारियल का तेल मालिश के लिए यूज करें क्योंकि नारियल का तेल ही एक ऐसा तेल है जिससे मालिश करने से किसी प्रकार की एलर्जी होने की संभावना कम होती है और इस से मालिश करने से बच्चे का कलर भी साफ होता है
सवाल: mai apne baby ki kis tel se malish karu...plz batye kon sa oil best rahega grmio me malish k liye
उत्तर: हेलो डियर
गर्मियों के मौसम में आप अपने बेबी को मालिश के लिए नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हो , रोजाना तेल से मालिश करने से आपके बेबी की हड्डियां और मांसपेशियां मजबूत बनती है .