समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: 6 महीने के बच्चे को क्या खिलाएं
उत्तर: hello सुबह के समय आप अपने शिशु को अपना दूध पिलाएं, क्योंकि इस समय शिशु के लिए स्तनपान सबसे अच्छा माना जाता है। इसलिए शिशु के उठते के साथ ही आप उन्हें स्तनपान कराएं।
जब आप शिशु को मालिश के लिए ले जा रही हों यानि कि नहाने से पहले तब आप उन्हें दाल का पानी पीने के लिए दे सकती हैं। क्योंकि यह उनके लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। लेकिन, इस बात का ध्यान रहे कि शिशु को इस समय सिर्फ उबला हु दाल का पानी दिया जाना चाहिए, बिना तड़का लगा हुआ।
नहाने के बाद आप अपने शिशु को अपना ही दूध पिलाएं, क्योंकि इस समय शिशु स्तनपान करते करते ही गहरी नींद में सो जाते हैं। क्योंकि, मालिश और नहाने के बाद बच्चे का बॉडी रिलैक्स हो जाता है।
दोपहर के समय आप अपने शिशु को घर का बना हुआ ताज़ा जूस या सूप दे सकती हैं। क्योंकि, इस समय जूस देने से शिशु में जुकाम का खतरा नहीं रहता है। लेकिन, इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपअपने शिशु को घर का निकला हुआ ही जूस दें। क्योंकि, बाहरी या डिब्बाबंद जूस से संक्रमण होने का खतरा रहता है।
शाम के समय आप अपने बच्चे को मूंग दाल की खिचड़ी दे सकती हैं, क्योंकि इससे शिशु का पेट भरा-भरा सा रहेगा, और साथ ही इसे पचने में भी आसानी होगी।
रात में सोने से पहले कोशिश करें कि आप अपने बच्चे को सूजी की खीर या दलिया दे सकती हैं। क्योंकि, इससे शिशु का पेट तो भरा रहेगा ही साथ ही रात में वह बार-बार स्तनपान की डिमांड नहीं करेगा और वह आसानी से सोया रहेगा। क्योंकि, अक्सर बच्चे भूख के कारण ही रात में उठते हैं।
सवाल: बच्चे को क्या खिलाएं 9 महीने बच्चे को क्या खिलाएं
उत्तर: हेलो
अगर अभी तक बच्चा कोई भी सॉलिड डाइट लेना शुरू नहीं किया है तो आप बच्चे को शुरुआत में फलो की फ्यूरी जैसे एप्पल बनाना पपाया नाशपाती खुबानी की फ्यूरी बनाकर बच्चे को खिलाएं बच्चा जब इसे खाने लगे तो 1 हफ्ते के बाद आप बच्चे को सब्जियों की पूरी जैसे गाजर पालक बींस की फ्यूरी दें। सुबह फलों की फ्यूरी और शाम को वेजिटेबल फ्यूरी बच्चे को खिलाएं बच्चा जब इसे खाना सीख जाए तब आप उसे खिचड़ी दलिया खीर पतला हलवा मसला हुआ दाल चावल दाल रोटी दूध रोटी मसलकर ओटमील की खिचड़ी आदि चीजें बदल बदल कर बच्चे को खिलाएं इससे बच्चे को सभी प्रकार के टेस्ट के खाने की आदत होती है और बच्चा जल्दी सॉलिड डाइट लेना सीख जाते हैं इन सब चीजों की शुरुआत बच्चे को एक दो चम्मच खिलाकर करें जबरदस्ती बच्चे को ज्यादा ना खिलाए धीरे धीरे आप मात्रा को बढ़ाती जाए।
दूध के बाद जब बच्चा कुछ और खाना शुरू करते हैं तो आसानी से डाइजेस्ट नहीं कर पाते।
इसने आप थोड़ा थोड़ा करके मात्रा बढ़ती जाए।
आप बादाम और काजू को सुखा रोस्ट करके मिक्सी में पीस कर पाउडर बना ले। और बच्चे को जब भी खाना खिलाये उसमें एक चम्मच यह पाउडर जरूर डालें इससे बच्चे का वजन जल्दी बढ़ेगा।
सवाल: 6 महीने के बच्चे को क्या खिलाएं
उत्तर: हेलो डियर 6 महीने के बाद आप को बेबी को क्या खिलाना चाहिए उसके लिए एक डायट चार्ट बनाकर दे रही हूं आप उसी के अनुसार अपने बच्चे को भोजन दे उससे उसका संपूर्ण विकास होगा
बच्चे को 2 घंटे के बाद ब्रेस्ट फीड या फॉर्मुका मिल्क देना होता है, तो सेब की प्यूरी, मसले हुए केला, चीकू प्यूरी, मैंगो प्यूरी, एवोकैडो प्यूरी, पपीता प्यूरी, खजूर के प्यूरी के रूप में फल प्यूरी दें। प्राकृतिक विटामिन एन डी मिनरल्स से भरपूर फल। दोपहर के भोजन के बाद मूँग दाल का सूप ., मसला हुआ चावल, दही शकरकंद की प्यूरी या हलवा, nd उसके बाद शाम को bf .in 8 pm को सूजी की खीर दें। , मखाना खीर, चावल की खीर, सेवई की खीर, सेब की खीर। सेरेलैक आटे का हलवा सूजी का हलवा बेसन का हलवा चावल का पानी दाल का पानी आदि आप दें सकती है उस्से बेबी का संपूर्ण विकास होगा