समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे बेबी की अभी तक हार्ट बीट नहीं आयी ह कोई प्रॉब्लम to नहीं होगी ... .
उत्तर: आपको आठवें या 9वे हफ्ते तक इंतजार करना चाहिए उसके बाद आप एक और अल्ट्रासाउंड करवाएं या बच्चे की हार्ट बीट चेक करवाएं उस समय तक जरूर आ जाएगी हां क्योंकि कभी-कभी हमारी कॉन्सेप्शन डेट ऊपर या नीचे होती है इसीलिए भी ऐसा हो सकता है और आप उस समय बच्चे की हार्टबीट नहीं आती है तो और डॉक्टर की सलाह के हिसाब से चलें ।
सवाल: हेलो मैम मैं 6वीक की परगनैत हूँ मैंने अल्ट्रासाउंड करवाया तोह अभी बेबी की हार्ट बीट नहीं आयी क्या करूं...
उत्तर: डियर प्रेगनेंसी मैं बेबी का जरय बीट नॉर्मली 9 से 11 वीक मैं आ जाता है कुछ केसेस मैं हार्टबीट थोड़ा late भी आती है 14 से 15 वीक तक ये नॉर्मल है
सवाल: मैम मेरे बेबी की हार्ट बीट अभी तक नहीं आयी
उत्तर: हेलो डियर शुरुआत में ऐसा बहुत बार होता है कि बच्चे की हार्ट बीट का सही से पता नहीं चलता है अभी आप थोड़ा इंतजार करके 10 दिन के बाद दोबारा से चेक करवाएंगे तो आपको बच्चे की हार्ट बीट जरूर सुनने को मिलेगी चिंता नहीं करें मेरी बहन के साथ भी ऐसा ही हुआ था पहले अल्ट्रासाउंड में कुछ भी क्लियर नहीं पता चला पर अगले अल्ट्रासाउंड में बच्चे की हार्ट बीट सुनने को मिली और आज बहुत ही स्वस्थ बच्चे की माता है तो इसलिए घबराएं नहीं बिल्कुल स्ट्रेस फ्री रहे सब कुछ बहुत ही बढ़िया रहेगा गॉड ब्लेस यू