Answer: हेलो डियर 6 महीने का बच्चा बहुत बड़ा हो चुका होता है और अगर आपको बेबी नहीं चाहिए था आपने इतना समय क्यों लगाया अभी आपके लिए बच्चा गिराना बहुत बड़ी बात है फिर आपको काफी खतरा हो सकता है कोशिश करें कि आप बेबी कर ले लेकिन अगर फिर भी बहुत ज्यादा मजबूरी है आप जाकर अबॉर्शन करवाएं अबॉर्शन के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है बच्चा गिराने के लिए ऐसी लापरवाही ना किया करें सी लापरवाही शरीर के लिए बहुत हानिकारक होती है के लिए आप डॉक्टर से परामर्श ले
Nivvy BhaskarSupergirl
Answer: हेलो डिअर ६ महीने के बच्चे को गिराने की बात कर रहे हैं आप? ऐसा कैसा सोच सकते हैं ये इललीगल है और क्यों गिरना चाहते हैं आप? यदि बच्चा नहीं चाहिए था तोह पहले क्यों नहीं सोचा अब इतनी लेट क्यों सोच रहे हो? मेरा सुझाव रहेगा की प्लीज ऐसा नहीं करें अपनी प्रेगनेंसी को कंटिन्यू रखें बहुत किस्मत वालो को माँ बनने का मौका मिलता है
Navneet Kaur4 महीने का बच्चा
Answer: pagl ho kya kyu girana hai bchaaa
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:मेरा बच्चा भी 6 महीने का है उसको लाइटिंग बहुत हो रही है क्या करें
उत्तर: hello dear, आपका बच्चा 6 महीने से ऊपर है तो कुछ होम रेमेडी ट्राई कर सकते हैं:
*पानी बॉईल करके ठंडा करके ज्यादा से ज्यादा दे l
*ओ आर एस का घोल ज्यादा से ज्यादा देl*
* कोकोनट वाटर बच्चे कोde.
* खाने में आप केले में थोड़ा सा नमक लगाकर उसे खिलाइए यह लूस मोशन में बहुत ही फायदेमंद है l
*दही आप बच्चे को किसी भी फॉर्म में दे सकती है खिचड़ी के साथ या दही बनाना या दही में जीरा नमक डालके देंl
* साबूदाना का पानी चावल का पानी बहुत ही फायदेमंद होता हैl यह सभी नुस्खे बच्चों के लूज मोशन को रोकने में काफी हेल्पफुल होते हैं बस कुछ बातों का ध्यान रखिए बच्चे को लूज मोशन फूड प्वाइजनिंग से हो सकती है या आपने उसे ओवरडोज खिला दिया है या बच्चे ने कुछ उठाकर के नीचे se खाया है जिससे बच्चे को इनफेक्शन बच्चों को इनफेक्शन बहुत जल्दी होता है इससे भी लूज मोशन होते हैं दस्त के दौरान आप उसे मिल्क ना दे कोशिश करिएl
इन सब के अलावा आप अपने बच्चे को केले में चुटकी भर काला नमक मिलाकर दिन में दो से तीन बार खिलाएं आपके बच्चे को बहुत जल्दी लूज मोशन में आराम मिलेगाl
सवाल:हेलो मेरा बच्चा 6 महीने का है बट ओं हेल्दी नहीं है तो क्या करें
उत्तर: हेलो डियर ,,अभी आपके बेबी 6 month की है अगर आपकी बेबी का वेट नहीं बढ़ रहा है आप उसे भोजन में कुछ ऐसी चीजें देन जिससे की बेबी के वेट बढ़ने में मदद मिल सके|
बेबी का वेट बढ़ाने के लिए अपने दूध के साथ बेबी को ठोस आहार में एप्पल प्यूरी ,पपाया फ्यूरी ,चीकू फ्यूरी ,शकरकंद ,उबले हुए आलू ,चावल दाल अच्छी तरह से मिक्स ,गाजर का हलवा ,सूजी का हलवा, रागी का हलवा चिकन सूप मिक्स ,वेजिटेबल सूप आदि बेबी को वेट बढ़ाने के लिए दे सकती हैं | सभी प्रकार के फलों के जूस हरी सब्जियां वेजिटेबल सूप घर का बना हुआ रेगुलर खाना दिन में तीन बार थोड़ी-थोड़ी मात्रा में जरूर खिलाएं
बेबी को दो बार मालिश जरूर करें इससे बेबी की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और बेबी रिलैक्स फील करता है जिससे बेबी का वेट बढ़ने लगता है |
पर्याप्त नींद व साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें साफ सफाई की कमी से बेबी को इंफेक्शन होने के चांसेस होते हैं जिससे की बेबी का वेट नहीं बढ़ता है|
सवाल: 6 महीने का बच्चा है उसको दस्त लग रही है क्या करें
उत्तर: हर बच्चे की कही बात तो नहीं निकल रहे हैं अगर दांत निकल रहे हैं इसी वजह से बच्चा ज्यादा पोटी कर रहा होगा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है जब दांत निकल जाएंगे तब बच्चे का पॉटी आना कम हो जाएगा अगर आपने अपने बच्चे को पानी पिलाना शुरू कर दिया है तो आप अपने बच्चे को थोड़ा अजवाइन का पानी पर लाइए बच्चे को राहत मिलेगी