समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: muje 4 mhina chal rha h abi tk ulti ho rhi h kuch khaya nhi ja rha h mai kya kru plz btaye
उत्तर: hello dear
उल्टी होना गर्भावस्था में आम बात है। अगर आपकी उल्टी सामान्य है तो घबराने की कोई बात नहीं लेकिन अगर आपको बहुत अधिक उल्टी हो रही है तो तुरंत आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. आप चाहें तो इन घरेलू उपायों को भी आजमा सकती हैं.
आप ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थो का सेवन करना चाहिए।
गर्भावस्था के दौरान अगर लगातार उल्टी हो रही हो और जी मिचला रहा हो तो सूखी धनिया या फिर हरी धनिया को पीसकर उसका मिश्रण बना लें. समय-समय पर ये मिश्रण गर्भवती को देते रहें. ऐसा करने से कुछ समय बाद उल्टी आनी बंद हो जाएगी.आप चाहें तो इसमें काला नमक भी मिला सकती हैं.
जीरा, सेंधा नमक और नींबू के रस को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें. कुछ-कुछ देर में इसे चूसते रहें. ऐसा करने से उल्टी काबू में आ जाएगी.
सवाल: mam मुझे बहोत ometing ho rhi hai और uski wajah se pani bh nh pi pa rhi hu mai pani bh digest nh ho rha hai pani pite hi ulti ho ja rhi hai kya kru mai
उत्तर: koi nhi aap phele एक ondem tablet aati hai वो kha le bhut light power haiusme docter bhi usko sggest kerti है baad mai kuch bhi khye ulti nhi hogi
सवाल: mai 7week pregnent hu mujhe khana nhi pach rha bahut ulti ho rhi kya mai nimbu pani pi sakti hu
उत्तर: पानी रोज 3-4 लीटर पीये . musle कन्ट्रैक्शन के वजह से सुरु मे ऐसा होना आम बात हे .