समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: 32week main baby ka weight kitna hona chahiye
उत्तर: ३२ वीक में बच्चे का वेट गर्भ में लगभग १ किलो ७०० ग्राम जितना होता है. आप गर्भ में बच्चे का वजन बढ़lने के लिए ज्यादा प्रोटीन वाली खुराक ले. जैसे दूध , दही , छाछ , लस्सी , घी , मक्खन , चीज़ , पनीर , टोफू , अंडे , मछली , स्प्राउट्स , सभी हरी सब्जिया , ब्रोक्कोली , सभी प्रकार की दाल वगेरा. पानी ज्यादा पिए.
सवाल: 32वीक 4डेज में बच्चे का वेट कितना होना चाहिए
उत्तर: हेलो डियर 32 हफ्ते में बच्चे की लंबाई लगभग 16 से 17 इंच हो जाती है और बच्चे का वजन लगभग 2 किलो होता है. 32 हफ्ते में बच्चा एक बार में लगभग 20 से 40 मिनट के लिए सोजा जाता है. जिस समय आपको बेबी मूवमेंट्स काफी कम हो जाएंगे .लेकिन बाद में यह मूमेंट फिर से वैसे ही होने लगेंगे. इस समय ब्रेन का डेवलपमेंट हो रहा है इसलिए आप अपना संतुलित पौष्टिक आहार लेते रहे. 32 वें हफ्ते में बच्चे के नाखून पूरी तरह आ जाते हैं.
सवाल: 32वीक 5 डेज में बेबी का weigh कितना होना चाहिए
उत्तर: हेलो डियर 32 वीक की प्रेग्नेंसीय में बेबी का वजन एक नारियल के बराबर होगा , बेबी का वेट लगभग डेढ़ किलो के आस पास होगा , आपका बेबी अब छोटे बेबी की तरह दिखने लगा होगा , बेबी अब अच्छे से बन चुका होगा ।
Mere baby 32 week 2days ka he or ab baby ka weight 1879he ye thik to he na