सवाल:मेरा beta कुछ भी khane को mn नहीं kr रहा क्या करूँ
उत्तर: बेबी छोटे होते है तो आपको ही चेक करना पड़ेगा की कोई प्रॉब्लम तो नही है बेबी को। बेबी क्यों खाना नही खा रही है। बेबी को कोल्ड और फीवर होगा तब भी नही खाएगी । बेबी के पेट् में दर्द तो नही है। बॉडी में कही और तो पीडा नही हो रहा है। टीथिंग के कारण भी ऐसा होता है। ऐसे में माँ को बेबी को खूब प्यार देना चाहिए उसके साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करे। वो ख़ुशी से जो खाए सिर्फ वो खिलाइये। या बेबी जो कहे बनाकर देने को वो दीजिए । फाॅर्स मत कीजिये वो बॉडी में भी नही लगेग। कभी कभी एक ही तरह के खाने से भी बोर हो जाते है बेबी को अलग अलग प्रकार का भोजन दीजिए। मिल्क के लिए फोर्स न करिये सॉलिड पे ध्यान दीजिए इस उम्र में सॉलिड ज्यादा जरुरी है
सवाल:3 mnth chl rha h pregnancy ka kuch v mn nhi krta khane ko kya kru vomiting bala mn hota h bt aati nhi mn kharab rehta h
उत्तर: आपका जो भी मन हो वो खायें और ओ आर एस का घोल पीए इस्से आपका मन कचा नही होगा और थोड़ा चटपटा खाना खायें ये भी अच्छा रहेगा पर ज़्यादा तेलिय खाना खाने से बचे ये