समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे सर्दी जुकाम हो गया है.. में कौन सी दवाई ले सकती हूँ .
उत्तर: हेलो डियर आपको सर्दी जुकाम की प्रॉब्लम है तो आप कोई भी मेडिसिन लेने से पहले कुछ घरेलू उपाय करके देखे हो सकता है कि आपको आराम मिल जाए फिर भी यदि घरेलू उपाय करने के बाद आपको को आराम नहीं मिलता है तो आप डॉक्टर के सलाह से मेडिसिन ले सकते हैं शहद का आधा चम्मच लें, नींबू की कुछ बूंदें और दालचीनी का एक चुटकी मिलाए और रोजाना दो बार लें।
गर्म पानी पीने से आराम मिलता है।
दूध और हल्दी मिक्स करके पिएँ।
नमक के पानी मिक्स करके पिएँ । शहद, नींबू का रस और गर्म पानी लें।
मसालेदार चाय - अपनी चाय तैयार करते समय तुलसी अदरक और काली पेपर पाउडर डाले।
आमला भी खा सकती हैं। इसमे विटामिन सी होता है जो जुखाम के लिये बहुत लाभकारी होता है।
आप अदरक तुलसी मिश्रण खा सकती हैं।
आप शहद और अदरक ले सकती हैं।
सवाल: मैम मेरे दांत में बहुत दर्द हो रहा ः में कौन सी मेडीसन ले सकती हूँ
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी में दांत में दर्द होना नॉर्मल है क्योंकि इस दौरान आप के मसूड़े और दांत बहुत संवेदनशील हो जाते हैं जिसकी वजह से दांतों में दर्द होने लगता है ।दांत का दर्द दूर करने के लिए आप उसकी सिकाई बर्फ से कर सकती हैं ।हां अगर आपके दांतों में ज्यादा दर्द होता है तो आप डॉक्टर के पास भी जरूर जाए लेकिन डॉक्टर के पास जब भी जाए उसे अपनी प्रेगनेंसी के बारे में भी जरूर बताएं।
सवाल: मैं कौन कौन सी वेजिटेबल्स ले सकती हूँ
उत्तर: हेलो डियर आप सभी तरीके की सब्जियां खा सकती हैं वैसे ज्यादा अच्छा रहेगा खूब हरी सब्जियां खाइए और हरी पत्तेदार सब्जियां खाइए हरी पत्तेदार सब्जियों में भरपूर मात्रा में फॉलिक एसिड होता है आयरन होता है जो कि शुरुआती प्रेगनेंसी के लिए काफी अच्छा रहता है