सवाल:मझे मेरे बच्चे के मूवमेंट बहुत कम महसूस हो रहे हैं कोई चिन्ता की बात तो नहीं है
उत्तर: हेलो डिअर बच्चे की मूवमेंट होती रहती है पर हम धयान नहीं दे पाते आप कुछ मीठा और गरम ले कर लेफ्ट करवट हो कर आराम करें देखिएगा बच्चे की मूवमेंट होने लगेगी कभी कभी ऐसा लगता है की बेबी की मूवमेंट नहीं हो रही पर ऐसा होता नहीं है :)बाकी अआप्के अल्ट्रासाउंड में सब ठीक है तोह चिंता नहीं 1 दिन में कम से कम 10 से 15 बार मोमेंट होना जरूरी है इस बात का जरूर खास खयाल रखें यदि कम लगे तो डॉक्टर से जरूर का एक बार कंसल्ट करें
सवाल:डॉक्टर मुझे अभी तक कोई स्ट्रेच मार्क्स नहीं दिखाई दे रहे हैं कोई घबराने वाली बात तो नहीं है ना ?
उत्तर: हेलो डियर आपके स्टेटस के हिसाब से अभी आप 24 सप्ताह की प्रेग्नेंट है और इस तेज भाग से प्रेगनेंसी के 7 महीने के बाद ही दिखने स्टार्ट होते हैं उसके स्मार्ट शर्ट की साइज के ऊपर डिपेंड होता है जब पेट का साइज है ज्यादा बढ़ता है तो स्टेज मार्क्स होते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि प्रेगनेंसी में सभी को स्ट्रेच मार्क्स हो इसलिए आप स्ट्रेच मार्क्स को लेकर बिल्कुल भी घबराए नहीं
सवाल:हेलो डॉक्टर मुझे 2 दिन से मूवमेंट कम फील हो रहे हैं ऐसा क्यों हैकहीं कोई प्रॉब्लम तो नहीं है
उत्तर: नॉर्मल हर 2 से 3 घंटे में 10 बार मोमेंट होता है
लेकिन जैसे-जैसे डिलीवरी डेट पास आती है मोमेंट कम होता चला जाता है क्योंकि बच्चे को move करने के लिए कम स्पेस मिलता है