समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: क्या मैं बेबी को काऊ मिल्क दे सकते है 16 डेज का बेबी है मेरा
उत्तर: हेलो डियर ,मां का दूध बच्चे के लिए सबसे अच्छा माना गया है कम से कम 6 मही ने तक तो बच्चे को मां का दूध जरूर मिलना चाहिए क्योंकि जो प्रोटीन,विटामिंस, मिनरल्स,इम्यून बढ़ाने के लिए जो तत्व मां के दूध से बच्चे को मिलते हैं वह पाउडर मिल्क या कॉउ मिल्क से बच्चे को नहीं पाते, मां का दूध बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है उसके डाइजेशन सिस्टम को मजबूत करता हैl बेबी के शरीर में पानी की कमी भी मां के दूध से पूरी होती है इसीलिए अपने बच्चे को अभी आप अपना ही दूध पिलाएं गाय का दूध या ऊपर का दूध ना देl
सवाल: 2months ke baby ko cow milk de sakte hai kya
उत्तर: हेलो
नही 2 मंथ के बेबी को गाय का ढूध ना दे एक साल तक बच्चे को माँ का ढूध या फार्मूला मिल्क pilaye lछोटे शिशुओं की पाचन शक्ति बहुत कमजोर होती है लेकिन गाय के दूध में बहुत अधिक मात्रा में प्रोटीन होते हैं जिसे छोटे बच्चों को पचाने में मुश्किल होती हl गाय का दूध पिलाने से उनके शरीर में आयरन की कमी हो जाती है जिससे एनीमिया होने का खतरा रहता है। ।मा का दूध बच्चों की पोषण के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी और लाभदायक होता है। बच्चे को ऊपर से कुछ भी नहीं दीजिए अगर आपको कुछ प्रॉब्लम है तो आप डॉक्टर की सलाह लेकर फार्मूला मिल्क दे सकती हैंl
सवाल: बेबी को काऊ मिल्क दे सकते है
उत्तर: हेलो डियर आप अपने बेबी की एक साल से पहले बिलकुल भी गाय का मिल्क ना दे आप ऐसे में उसे 6 महीने तक केवल अपना ही ब्रेस्ट मिल्क पिलाये इसके बाद एक साल तक फार्मूला मिल्क पिलाये आप एक साल के बाद ही बेबी को गाय का मिल्क दे सकती है इससे पहले बिलकुल भी ना दे क्युकी इसमें आयरन कम होता है जिसकी वजह से बच्चे को आयरन की कमी हो सकती है.