समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी डिलीवरी को 6 महीने हो गए हैं पर अभी तक पीरियड आने नहीं शुरू हुई
उत्तर: हेलो डियर यदि आपको अभी तक पीरियड नहीं आया है तो आप तो सबसे पहले प्रेगनेंसी टेस्ट करें यदि आप का रिजल्ट नेगेटिव आता है तो आप घबराएं नहीं क्योंकि अक्सर डिलीवरी के बाद पीरियड देरी से आता है कभी-कभी तो साल भर तक पीरियड नहीं आता
सवाल: दो बार मिसकैरेज हो चुका है अभी 6 सप्ताह की प्रेग्नेंसी है तो शारीरिक संबंध कब तक नहीं बनाने चाहिए
उत्तर: aapke already do bar miscarg हो chuke h isle aapko risk nhi lena chahie ... आप relation ना ही bnae to accha he ya fir आप डॉक्टर की सलाह से hi relation bnae
सवाल: मेरी डिलीवरी को पांच महीने हो गए हैं, और अभी तक मेरे पीरियड्स नहीं आएं हैं।
उत्तर: डिलीवरी के बाद अगर आप स्तनपान नहीं कराती हैं, तो आमतौर पर प्रसव के छह से आठ हफ़्ते बाद आपका पहला मासिक धर्म आ जाता है,
प्रेगनेंसी के बाद माँ का मासिक धर्म होने में आमतौर पर छह माह से एक साल तक का समय लग सकता है, इसलिए ऐसी माँएं जो अपने बच्चे को अच्छी तरह से स्तनपान कराती हैं, उनमें स्तनपान के पूरे समय मासिक धर्म ना आने की संभावना होती है,
स्तनपान करवाने वाली महिलाओं में पहला मासिक धर्म आने का कोई निश्चित समय नहीं होता है, डिलीवरी के बाद सभी महिलाओं का पहला मासिक धर्म अलग अलग समय होता है