समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: 22 मंथ के बची का वज़न कितना होना चाहिए मीयर बेटी का वज़न 9 है बढ़ाने के लाइए क्या खाना दि सकते है
उत्तर: अगर बच्चे पूरी नींद नहीं लेता है तो अगर बच्चा शारीरिक रूप से कमजोर है तो उसके खाने में कुछ बदलाव करके आप उनके वजन को बढ़ा सकते हैं जैसे
अगर बच्चे का वजन कम है तो उनको दूध के साथ मलाई भी देना चाहिए मलाई में सेट होने की वजह से बच्चे का वजन बहुत तेजी से बढ़ता है के साथ साथ बच्चों को कैल्शियम पोटेशियम मैग्नीशियम भी मिल सकते हैं
आप उनके खाने में घी और मक्खन का इस्तेमाल करें क्योंकि इसमें विश्वास ज्यादा होने की वजह से बच्चे के वजन बढ़ाने में सहायक होते हैं
बच्चे को आप वेजिटेबल सूप दें चाइनीज भी दे सकते हैं जिसमें आप विभिन्न प्रकार के सब्जियों का उपयोग कर सकते हैं
उनको आलू और अंडा का सेवन कराएं
अंकुरित चना यह भी बहुत पौष्टिक होता है जिसकी वजह से उनका वजन बढ़ाने में सहायक होगा
सवाल: 8 मंथ बेबी को भेस का दूध दि सकते है
उत्तर: हेलों
आप का बेबी 8 महीने का है नही ,एक साल से छोटे बच्चे को भेस का ढूध नही दिया जा सकता एक साल तक बच्चे को माँ का ढूध या formulla मिल्क pilaye lछोटे शिशुओं की पाचन शक्ति बहुत कमजोर होती है लेकिन भेस के दूध में बहुत अधिक मात्रा में प्रोटीन होते हैं जिसे छोटे बच्चों को पचाने में मुश्किल होती हl भेस का दूध पिलाने से उनके शरीर में आयरन की कमी हो जाती है जिससे एनीमिया होने का खतरा रहता है। ।मा का दूध बच्चों की पोषण के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी और लाभदायक होता है। बच्चे को ऊपर से कुछ भी नहीं दीजिए अगर आपको कुछ प्रॉब्लम है तो आप डॉक्टर की सलाह लेकर फार्मूला मिल्क दे सकती है
सवाल: 5 मंथ के बेबी को क्या खिलाना चाहिए जो हेल्थ के लिए बहुत अच्छा हो
उत्तर: हेलो डियर बच्चे को 6 महीने तक कुछ नहीं खिलाना चाहिए और ना ही पानी पिलाना चाहिए क्योंकि उनका डाइजेस्टिव सिस्टम स्ट्रांग नहीं होता है और होता है , आपको जो कुछ भी खिलाना हो वह आप 6 महीने के बाद ही खिलाना शुरू कीजिएगा , इसके बाद अब बच्चे को सब कुछ खिला सकती है जितना हो सके उसको नेचुरल डाइट दीजिएगा जैसे कि fruits हो गया सब्जियां हो गई दाल चावल रोटी हो गई , इस तरह की नेचुरल डाइट और फाइबर रिच डाइट दीजिएगा , बच्चे की ग्रोथ अच्छे से हो