Answer: हेलो डीयर आपकी बेबी इतने मंथ की है तो आप बेबी को हर तरह का सॉलिड फूड खिला सकती हैं। इस तरह से बेबी को 3 बार खाना खिला सकती है जिसमे सुबह का नाश्ता, लंच और डिनर। साथ मे फल और दूध दें। बेबी को डेली केला दें लेकिन सर्दी, खांसी हो तो न दें। उसके खाने मे देशी घी का प्रयोग करें। साथ मे एग, उबला आलू बटर मिक्स करके दें ऐसे में ये सब खिला सकती हैं,
चावल , दलिया, चावल खीर, ऐप्पल खीर, रागी खीर, साबूदाना खीर, रागी और केला दलिया, ऐप्पल रागी दलिया, रागी पेनकेक्स, रागी इडली, रागी और पालक दलिया, मूंग दाल सूप, आलू गाजर का सूप, टमाटर गाजर का सूप, दही , और दूध, सब्जियां सूप, सूजी का हलवा , केला दलिया, ऐप्पल दलिया, तले हुए अंडे, जई और , ओट , दलिया, केले , दलिया, सूजी चिल्ला, वेजी उपमा , सबुदाना सब्जियां , मखाना खीर , पास्ता और ब्रेड, चिकन सूप आदि के साथ उबले हुए सब्जियां।
ऐप्पल प्यूरी, चिकू प्यूरी, पपीता प्यूरी, गाजर प्यूरी, कद्दू प्यूरी, तरबूज, कीवी प्यूरी, केला प्यूरी, दही के साथ केले, एवोकैडो प्यूरी, घर बनी दही।
केले का शेक , ऐप्पल शेक , कीवी शेक, चिकू शेक, जैसे चीजे आप अपने बेबी को खिला सकती हैं!
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:10महेनेकेबचोको कयादे
उत्तर: आप बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग जरूर कराएं इससे आपके बच्चे को सारा पौष्टिक आहार आपके दूध के द्वारा मिलता रहेगा
आप बच्चे को दलिया खिलाए बहुत ही digestive होता है aur daliye में कई तरीके की सब्जियां भी डाल सकती हैं बच्चे को बहुत टेस्टी भी लगेगा और फायदा भी करेगा
फिर भी आप अपने बच्चे को दूध में केला मिक्स करके दे सकती हैं ,उबला हुआ आलू भी खिला सकती हैं ,दाल का पानी दे सकती हैं आप उसे चावल का पानी भी दे सकती हैं
आप बच्चे को दूध दही छाछ भी खिलाएं
आप बच्चे को डिफरेंट तरीके के फ्रूट्स की प्यूरी खिलाइए जैसे एप्पल, बनाना, ऑरेंज, ग्रेप्स. आप उसको स्वीट्स भी खिला सकते हैं जैसे कि खीर, आटे का हलवा, मूंग दाल का हलवा यह सब बहुत पौष्टिक चीजें हैं जो आपके बच्चे को भी बहुत पसंद आएंगी
बच्चे को थोड़ी थोड़ी देर में कुछ ना कुछ खिलाते रहे इससे उसकी खाने की आदत में सुधार होगा
बच्चे को खेल-खेल में भी खिलाएं उसका खाने के प्रति ध्यान आकर्षित करें
हां आपको अपने बच्चे को खाना खिलाने में थोड़ी मेहनत तो करनी पड़ेगी चिंता ना करें बच्चा खाना जरूर सीखेगा
साथ hi साथ एक बार आप अपने डॉक्टर से भी संपर्क कर सकते हैं
उत्तर: हेलो डियर, जिस दिन बच्चे को टीका लगता है उस दिन 24 से 48 घंटे तक बच्चे को फीवर आता है इसलिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है: टीका लगने के आधे घंटे बाद तक उसे फीड नहीं कराया जाता है और उस दिन उसे बिल्कुल नहीं नहलाना है सन light में नहीं रखना है और मालिश भी नहीं करनी है l
*48 घंटे बाद जब बच्चा पूरी तरह नॉर्मल हो जाए उसका फीवर भी सही हो जाए तब आप मालिश कर सकती है उसे bath दे सकती हैl
*अगर bath नहीं दे पा रही है तो आप इस स्पंजी bath करके उसके क्लॉथ चेंज कर सकती हैl
* प्रॉपर हाइजीन मेंटेन करके रखे बच्चे को टाइम टू टाइम अपना feed जरूर करवाती रहेl
* बच्चे के सर पर ठंडे पानी की पट्टियां रखिएl
सवाल:मेरी बेबी को फेस पे वाइट निशान हो रहें ह कोई टेन्शन की बात ह या सब बचोको होते ह
उत्तर: अक्सर बच्चों में सफेद दाग होने का कारण केल्सियम की कमी का है
या फिर बच्चे के पेट में कृमि हो सकता है।
इसमे घबराने वाली बात नही है।अक्सर छोटे बच्चो को यह हो जाता है।
बच्चे के शरीर में कैल्शियम की पूर्ति करने के लिए आप उसे अधिक से अधिक दूध पिलाएं और डेयरी प्रोडक्ट खिलाए हैं इसे बच्चे के शरीर में कैल्शियम की कमी पूरी होगी हो सके तो आप डॉक्टर से कोई सप्लीमेंट ले ले जो कैल्शियम की कमी बॉडी में पुरा करे।
बच्चों के पेट में किडे़ होने पर कितने ही घरेलु उपाय हैं।जिनके कोई भी साईडीफेक्ट नही है जैसे कि(1)कृमी होने पर बच्चे को लहसुन या तुलसी के पत्तो की माला पहनाने से ।(2)सुबह शाम दो दो चम्मच अनार का रस पिलाने से भी पेट के किडे़ मर जाते हैं(3)तुलसी की पत्तीयों का दोनो टाईम एक एक चम्मच लेने से भी अराम मीलता है।
परेशानी ठीक ना होने पर आप डॉक्टर से सलाह ले ।