समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे नाक से खून आ रहा है
उत्तर: hello d* नकसीर होने पर प्याज को काट कर उसको तुरंत सूंघने से भी नाक से बहता हुआ खून बंद हो जाता हैl
* आप अपनी नाक में नींबू के रस की दो से तीन बूंदे डालें इससे भी नाक से आने वाला खून बंद हो जाता हैl
*जब भी नाक से खून आए आप बिस्तर पर सीधा सर करके लेट जाएं पीलो का सहारा नहीं लेना हैl ऐसा करने से आप का ब्लड रुक जाएगा l
सवाल: mere नाक से ब्लड आ रहा है ये क्यू होता है plz बताये
उत्तर: हेलो डियर गर्भवती महिलाओं में नाक से खून बहना ऐसा ही एक और सामान्य लक्षण है जिसके गर्भावस्था में होने की संभावना अधिक रहती है गर्भावस्था में नाक से खून आने पर चिकित्सक जांच करानी चाहिए।नाक से खून का अर्थ है गर्भवती महिला को लोह तत्व की आवश्यकता है। यदि गर्भवती महिला को नाक से खून आता है तो उसे झुक जाना चाहिए जिससे खून जमने या भोजन नलिका में जाने की वजह बाहर आ जाए नाक से बहते खून को रोकने के लिए अंगूठे और तर्जनी की मदद से नाक की हड्डी के नीचे के मुलायम उसको को थोड़ी देर के लिए धीरे-धीरे तब आना चाहिए गर्भवती महिला को यदि नाक से खून रहे तो उसे अधिक मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए नाक से खून बहने पर नाक को जोर से झटका नहीं चाहिए बल्कि हल्के से दबाना चाहिए कई बार बी.पी.बढ़ने से नाक से खून आने लगता है ऐसे में ठंडी चीजों का सेवन करना चाहिए। गर्भवती महिला को सर पीछे की तरफ नहीं करना चाहिए इससे खून भोजन नली में जा सकती है या फिर जाम भी हो सकती है इससे गर्भवती महिला को परेशानी हो सकती है।
सवाल: कल से मेरे नाक से खून भी आ रहा है
उत्तर: हेलो
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर निकलने वाले एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन हारमोंस के का रण शरीर की ब्लड वेसल्स ढीली हो जाती है ।
और प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले ब्लड के दबाव के कारण ना क की छोटी-छोटी ब्लड की नलिका है फट जाती है और खून निकलने लगता है।नाक का यह ी खून मुंह में भी आ जाता है।
इससे बचने के लिए आप यह कोशिश करें कि आप कान नाक ड्राई ना रहे सोने से पहले आप नाक पर दो बूंद घी जरूर डालें।
आप नाक की बर्फ से सिकाई करें।आराम मिलेगा