समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: पिरियड्स के कितने दिनों के बाद संभोग करने पर प्रेग्नेन्ट होने के चान्सेस कम होते है ???
उत्तर: हैलो आमतौर पर महिलाओं में मासिक धर्म चक्र 28 से 30 दिन होता है, जिसमें 14 वां दिन हाइ फर्टाइल दिन होता है जिसमें महिला अंडे पैदा करती है, यह सेक्स करने और गर्भवती होने का सही समय है।
इसके अलावा आप अपने मासिक धर्म दिवस के पहले दिन से 13-18 दिनों के बीच यौन संबंध रख सकते हैं .. महिला अंडे का जीवन केवल 24-36 घंटे तक होता हैं
सवाल: मेम पिरियड के तुरन्त बाद इन्टेर्कोर्स करने से प्रेग्नेन्ट होने के कितने पर्सेंट चान्सेस होते है ??? प्लीज़ मेम बोलो ना
उत्तर: हेलो डियर
आप की लास्ट पीरियड के 14 दिन बाद से आपके ओवुलेशन पीरियड स्टार्ट होते हैं अगर आप अपने ओवुलेशन पीरियड में सेक्स करती हैं तो उस टाइम sex करने से आपके प्रेगनेंसी के चांसेस बढ़ जाते हैं । इसलिए आप अपने ओवुलेशन टाइम में ही सेक्स करें । जिससे आप प्रेग्नेंट हो सके ।
सवाल: कौन से वीक बाद डिलिवरी होने के चान्सेस होते है मेरा अभी 34 वीक है
उत्तर: प्रेगनेंसी की पूरी अवधि ४०वीक्स मानी जाती है। बहुत से बच्चे ३७वीक से ४० वीक के अंदर पैदा हो जाते है। वीक्स आपके पीरियड के पहले दिन से काउंट किय जाते है।