समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी पिरियड डेट 9oct. थी पर अभी तक डेट नही आई है . तो क्या मै प्रेग्नेन्सी टेस्ट कर सकती हु अभी टेस्ट सही aayega
उत्तर: आपको पीरियड मिस हुए 7 से 10 दिन हो चुके हैं अब आप होम प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकती है मार्केट में कई प्रकार के होम प्रेगनेंसी टेस्ट कर कैट अवेलेबल है
आप आसानी से उस में प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकते हैं
अगर होम प्रेगनेंसी टेस्ट में आपका रिजल्ट नेगेटिव आता है तो आप 7 दिन रूके फिर से टेस्ट कीजिए
और ध्यान रखिए कि टेस्ट सुबह के यूरिन सही करें अगर फिर भी रिजल्ट नेगेटिव आता है तो आप डॉक्टर से मिले और पता करे कि आपको पीरियड क्यों नहीं आए हैं शायद डॉक्टर कोई टेस्ट करेंगे और आपको जानकारी देंगे आपके पीरियड ना आने की वजह क्या है
सवाल: मैं मेरी लास्ट पीरियड डेट 22 feb थी और अभी मुझे प्रेगनेंसी के लिए टेस्ट करना है तो मैं कितने दिन के बाद टेस्ट कर सकती हूं
उत्तर: हेलो
आपके लास्ट पिरियड 22 फेब्रुअरी को आएं थे .आज 24 मार्च है अभी आप 5 से 7 दिन रूक जायें और फिर आप टेस्ट कर के क्लियर करे कि आप प्रेगनेट है नही ..इसके लिए आप सुबह की पहली यूरिन का यूज़ करे .प्रेग्नेसी में बॉडी में HCG होर्मोन बॉडी में बढ़ता है जिसके aadhar पर ही pataa चलता है कि आप प्रेग्नेन्ट है कि नही पिरियड स्किप होने के बाद बॉडी में इस होर्मोन की इतनी मात्रा हो जाती है कि आप टेस्ट कर के क्लियर हो सकें कि आप प्रेगनेंट है कि नही क्लियर रिजल्ट के लिए पिरियड डेट के कुछ दिन रूक कर टेस्ट करना चाहिए .
सवाल: मेरा बेटा एक साल 3 महीने का है मेरा बेटे का जन्म समय से 4 महीने पहले ही हो गया था उसने मेरा दूध बहुत कम पिया है अभी मैं उसे पैकेट का दूध पिलाती हु ओर खाना भी खिलाती हु पर वो बहुत थोड़ा थोड़ा ही खाता है अभी कुछ दिनों से वो बहुत ही हार्ड पॉटी कर रहा है वो उसकी पॉटी में थोड़ा थोड़ा खून भी आ रहा है मुझे बताये की मैं अपने बच्चे की इस समस्या को कैसे दूर करु । Plz reply fast
उत्तर: बेबी को कांस्टिपतिओं है जिस कारन उसको हार्ड पॉटी और पॉटी मई खून आ रहा है। जब पॉटी हार्ड हो जाती है तोह निचे हिसे मई कट लग जाते है जो दुबारा पॉटी करने से ब्लड निकल जाता है। आप बेबी को सुबह गरम पानी में हनी मिला कर पिलाए । बेबी के खाने में फाइबर रिच फ़ूड ऐड करे , oats , poha , खली tummy एप्पल खाने से भी पेट साफ हो जाता है।। बेबी को ज्यादा से ज्यादा पानी पिलाए उससे भी काफी फरक पड़ेगा।।