समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी आखिरी मांस मासिक मासिक धर्म आई है 20 जनवरी 2019 को उस हिसाब से शायद मेरा 32 वा हफ्ता चल रहा है मुझे परेशानी यह है कि अभी कुछ दिन पहले डॉक्टर अल्ट्रासाउंड करने के लिए कहा तो अल्ट्रासाउंड के मुताबिक मेरे गर्भाशय में मतलब बच्चे जिस पानी में रहता है वह पानी का लेवल कम है यानी कि 4.4 है तो यह बहुत कम है नॉर्मल डिलीवरी संभव नहीं है कृपया मुझे क्योंकि मैं क्या करूं मैं
उत्तर: हाँ डियर वाटर लेवल kam हनी से बेबी को प्रॉब्लम हो सकती है. बेबी को यही वाटर हर झटको औए इंजरी से बचाता है. आपका लेवल काफी kam है . आप डॉक्टर की बात सुनिए. बेबी को रिस्क से बचाने क्या लिए हो ऑपरेशन सजेस्ट किया जा रहा है
सवाल: मेरा पीरियड 20 जनवरी को आया था हर बार तीन-चार दिन भर के आता है पर अभी 2 महीने से 15 दिन पढ़ कर आ रहा है हमने बेबी प्लानिंग की है पूरे महीने प्लान किया है क्योंकि मुझे ऑब्लेशन देट पता नहीं थी मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं प्रेग्नेंट हूं नहीं हूं मुझे कोई सेंटेंस नजर नहीं आ रहे हैं बस मुझे बहुत ज्यादा नींद आ रही है और बारबार टॉयलेट लग रही हैइसके अलावा कुछ भी नहीं हो रहा हैकल मैंने प्रेगनेंसी टेस्ट भी किया पर रिजल्ट नेगेटिव आया अब मैं क्या करूं कब तक वेट करूं पीरियड्स भी नहीं आ रहे हैं
उत्तर: हेलो डियर ,जब आपको पीरियड होते हैं उस डेट से पीरियड ka 14वां दिन ovulation टाइम कहलाता है l इस टाइम पर रिलेशन बनाने से कंसीव करने के बहुत ज्यादा चांसेस होते हैंl आप अगर कंफ्यूज हैं अपनी प्रेगनेंसी को लेकर तो आप नीचे दी गई बातों को पढ़े और समझे कि आपको कब टेस्ट करना है:
पीरियड आने के 1 या 2 दिन पहले प्रेगनेंसी टेस्ट करेंl
या पीरियड मिस होने के कम से कम 15 दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करे l
प्रेगनेंसी टेस्ट मॉर्निंग में सुबह सुबह ही करें क्योंकि उस टाइम यूरिन में एचटीसी का लेबल बड़ा होता है जो प्रेगनेंसी का सही सही रिजल्ट देता हैl
सवाल: मेरा सवाल यह है कि मेरा अभी नाइन वीक हुआ है मेरी डेट के हिसाब से बट डॉक्टर के हिसाब से सोनोग्राफी में मेरा 14 तारीख को eight वीक 5 दिन आया था तो मुझे कन्फ्यूजन यह है कि मेरा अभी कौन सा हफ्ता चल रहा है मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है क्योंकि डॉक्टर के हिसाब से 15 तारीख को ही मेरा 9 वीक स्टार्ट हो चुका था और आज 21 तारीख है तो मेरा कौन सा वीक है pata नहीं chal रहा ,मेरी लास्ट डेट 20 aug को थी
उत्तर: आप कंफ्यूज मत हो। मेरे डाक्टर ने बताया था कि आपके लास्ट पीरियड के हिसाब से आपका रियल वीक होता है और अल्ट्रासाउंड में जेस्टेशनल वीक के हिसाब से काउंट होता है इसलिए वह रियल वीक से एक-दो सप्ताह आगे पीछे हो जाता है
बम बच्चों को 20 सितंबर से फुल मूव्स टो दो-तीन महीने हो रहे हैं इतना बड़ा बच्चा नहीं