समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Hlo mama mera phla baby बड़ा अप्रिशन nal hoya hai kya es bar normal deliveri ho sakdi hai
उत्तर: हेलो डियर ,,मैं आपकी परेशानी समझ सकती हूं लेकिन आप परेशान बिल्कुल भी ना हो अगर आपका पहला बेबी सिजेरियन से हुआ है तो यह जरूरी नहीं कि दूसरा बेबी सिजेरियन से ही हो
डिलीवरी के समय किसी भी प्रकार की कॉम्प्लिकेशन आ जाने से डिलीवरी की स्थिति पता चलती है और उसी के आधार पर डिलीवरी होती है इसलिए आप is विषय पर किसी भी प्रकार का मानसिक tensan na le ...
सवाल: मेरे एलएमपी डेट 21.2.2019 है मेरे डिलीवरी डेट क्या होगी
उत्तर: हेलो डिअर, प्रेग्नेंसीय लगभग 9 महीने 7 दिन तक की होती हैं जो कि कुल जोड़कर 40 वीक की पूरी मानी जाती है आपकी मासिक की लास्ट डेट अगर 21 फरवरी है तो आप उसमे 9 महीने और 7 दिन जोड़ दे इसके हिसाब से आपकी डेलीवरी डेट 28 नवंबर के आस पास होनी चाहिए या तो इसके पहले या फिर इसके बाद में आपकी डिलीवरी हो सकती हैं आपको अपना अच्छे से ख्याल रखना चाहिए और अच्छे से देत लेते रहना चाहिए ।
सवाल: मेरे बेबी के कॉर्ड गले में फ़ासी हुए है.एम ऐसा क्या करूं जिस से मेरे नॉर्मल डिलीवरी हो..ये मेरे 1 प्रेग्नेंसी है
उत्तर: सब से पहले तो आप को ये पता चलना चाहिए की जो क्यों गले में ही ओ कम्पलीट ही या अनकम्पलीट ही वैसे कोई प्रॉब्लम नहीं होती ही इज पोजीशन में नॉर्मल भी हो जाती ही अगल सिंगल लुप हो तो फिर भी तैम तैम पर डॉक्टर का परमर्श ले
थेंक्स जी