समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: hii mam mera baby abhi one month ka hua hai aur vo bohot kam sota hai aisa q koi problem to nai hai
उत्तर: ज्यादातर छोटे बच्चों को यह परेशानी होती बहुत हल्की सी आहट जादा रोशनी से उठ जाते हैं तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि पहले तो बच्चे का पेट सही तरह भरा हो और बच्चे को ऐसी जगह पर सुलायें जहां पर आहट ना हो हल्ला ना हो और ज्यादा तेज रोशनी ना हो बच्चे अक्सर शांति से ही सोना पसंद करते हैं उनके पूरे बॉडी पार्ट्स बहुत ही सेंसिटिव होते हैं इसलिए उन्हें हल्की सी हलकी आवाज भी सुनाई देती है और निंद टूट जाती है।
कोशिश करें कि बच्चे के साथ आपकी भी सोने का टाइम हो आप अगर बच्चे के साथ सोएंगे तो बच्चा लगातार कई घंटों तक आपके साथ सोएगा वह अगर उठ भी जाएगा तो आपका साथ देखकर वह डरेगा नहीं घबराएगा नहीं और फिर से सो जायेगा।
सवाल: मेरा बेबी बहुत कम सोता है ऐसा क्यों होता है
उत्तर: हेलो डियर , ज्या दातर छोटे बच्चे थोड़ा कम ही सोते है ं , कई बच्चे दिन में सोते हैं तो रात में जगते हैं , तो कहीं रात में सोते हैं तो दिन में जगते हैं ... यह सारे बच्चों का अपनी अलग अलग पर्सनैलिटी हो ती है ... बच्चे को सुलाने के लिए ध्यान रखें कि बच्चे का पेट पूरी तरह से भरा हो और उसे सुलाने के लिए एक शांत माहौल दें ... कमरे का तापमान बच्चे के अकॉर्डिंग नॉरमल होना चाहिए जिससे बच्चे को ठंडी या गर्म दोनों से प्रॉब्लम ना होने पाए ...
सवाल: बेबी बहुत kam सोता है .ऐसा क्यू
उत्तर: हेलो डियर , बच्चे जैसे जैसे ग्रोथ करने लगते हैं मतलब कि जैसे जैसे बच्चों की आयु बढ़ती जाती है नींद की मात्रा में कमी होती जाती है इसलिए बच्चे धीरे-धीरे कम सोने लगते हैं अगर बच्चे सो रहे हो तो आप इस बात का ध्यान रखें कि वातावरण पूरी तरह से शांत हो जिस कमरे मे बच्चा सो रहा वहां की लाइट बहुत ही उजाला युक्त ना हो ना ही एकदम अंधेरे में बेबी को सूलाएं कोशिश करेगी बेबी सो रहा हो उस समय किसी भी प्रकार का शोर इत्यादि ना हो|