समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो mam मेरा 5 मंथ chal रहा but कोई मोमेंट मुझे pta नहीं चलता मेरी 1st प्रेगनेंसी है
उत्तर: अगर आपकी फ़र्स्ट प्रेग्नंसी है तो इस समय बेबी की मोवेमेंट का एह्सास थोड़ी देर से होता है।वैसे बेबी की मोवेमेंट 5वे महिने शुरु हो जाती है।शुरु शुरु मे ये पानी के बुल्बुले की तरह महसूस होती है जिसे पहच्नना थोदा मुस्किल होता है लेकिन धीरे धीरे बेबी की मोवेमेंट बढ़ने लगती है और आपकौ बेबी की मोवेमेंट 6वे से 7वे महिने मे पूरी तरह से महसूस होने लगेगी।आप परेशान ना हो ।आप सन्तुलीत और पौस्तिक भोजन किजिए।ज्यादा से ज्यादा मात्रा मे पानी पीजिए।तनाव मुक्त रहिए।
सवाल: Mam मेरा वेट 45 है कोई दिक्कत To नहीं है ना
उत्तर: वेट हाइट के ऊपर डिपेंड करता है अगर आप शॉर्ट हाइट है तो मेरे हिसाब से नहीं प्रॉब्लम होनी चाहिए वैसे आपका वजन मुझे थोड़ा कम ही लग रहा है अच्छी डाइट लिया कीजिए प्रोटीन से भरपूर चीजें खाई है रोज हो सके तो केला खाइए ड्राई फ्रूट वगैरह खाइए हर 2 घंटे में कुछ ना कुछ हल दिखाइए आपका वजन बढ़ने लगेगा
सवाल: हेलो mam मेरी बेटी 4 मंथ्स k है uसे टीका लगना था कोरोना k वजह se नहीं lg सकता to कोई प्रॉब्लम to नहीं होगी mam
उत्तर: हेलो डियर
कोई प्रॉब्लम नहीं होगी . Aise बेबी को टीका लगवा के लिए लेजाना सेफ नहीं है. Jaise sb नॉर्मल हो जाए आप तुरंत टीका लगवा le.