सवाल:मेरे बेबी को सैदे 3 मंथ का टीका नहीं लगा है कोई प्रोलाम तो नहीं होगी बेबी को , क्या अभी लगबा सकते है ठीके को
उत्तर: हेलो डियर आपके बेबी के जो टीके छूट गए हैं वह आप बाद में भी लगवा सकती है ऐसे में छुटे हुए टीके लगवाने के लिए आपको किसी भी सरकारी हॉस्पिटल में जाकर पता कर भी लगवा सकती है ।
सवाल:हेलो मेरा 14 वीक चल रहा है और मुझे अभी ठीक कोई टिका नहीं लगा है मुझे कौन कौन से टीके लगवाने है और कब कब
उत्तर: हेलो डियर ,,आप वीक की प्रेग्नेंट है .,प्रेग्नेंसी में ं टेटनस के 2 टीके लगते है ,
पहला टिका , 3 मंथ के अंडर और दुसरे टिका वन मंथ के बाद ,पहला टिका और दूसरा टिका मे 1 मही ने का अन्तर हो ना चाहिए | टिटनेस के टीके प्रेग्नेंसी में लगा ना बहुत ही अनिवार्य है
अगर आपको टीका नहीं लगा है तो तत्काल अपने डॉक्टर से इस संबंध में बात कर स्थिति को स्पष्ट करें ताकि आपको बाद में परेशानी ना हो
सवाल:मुझे अभी ठीक एक ही टिका लगा है दूसरा टिका कब लगता है
उत्तर: हेलो डियर प्रेग्नेंसी में टिटनेस के दो टीके लग ते हैं
Pahlaला टीका आ प्रेग्नेंसी के दूसरे तिमाही में लगवा सकते हैं
और दूसरा टीका आप प्रेग्नेंसी के सातवें महीने में लगवा सकते हैं
और चाहिए तो डॉक्टर की सलाह से यदि के तीसरे और चौथे महीने में भी लग सकते हैं