सवाल:मेरा बेटा 4 month का है उसका रंग थोड़ा सावला है बेबी का colour fair करने के लिए कोई आइडिआ बताये
उत्तर: बच्चे जब तीन महीना से ऊपर ही जाये तब उन्हेंscrub दे सकते हैन,ज़ैसे हलके हाथो से स्क्रब बहुत असरदार होता है उसके लिए थोड़ा मात्रा में बेसन ,जुलाब जल ,ढूढ़ और बेबी आयल को नहीं पीसकर उसमे पोजीशन हुई मसूर कि दाल मिलाये और इसे बच्चे के सरीर पर लगा के हल्के हलके हाथो से मस्सगे करे जिससे कि बच्चे के बाल तो साफ़ होंगे ही और स्किन में ग्लो आएगा उससे सरीर में अच्छे से ब्लड सर्कुलेशन भी होगा
जाब बच्चा सिक्स मोनथस का हो जाये तब उसके अगर में अलग अलग प्रकार का भोजन शामिल करे ।फलो में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो स्किन में उपस्थित फ्री रीतिकाल को नुएट्रालिजे करता है जिससे बच्चे का रंग साफ़ होता हे
सबसे सरल और जरुरी उपाय ये है कि आपको अपने बच्चे को पानी की।कामी न होने दे पानी स्किन को हमेशा हेअल्थी रखता है
आप साबुन के जगह गुलाब जाल,गलीसरीन और दूध का उपयोग कर सकती है
इससे स्किन कोमल रहेगि
बाछे का मालिस करे इससे केवल हड्डी मजबूत नहीं होगी बल्कि उनको सरे जरुरी तत्व मिल जाये है जिनकी उनके स्किन को होती है
बाछे का स्किन में हमेशा चमक रहे इसके लिए चन्दन ,केसर,ओर हल्दी दूध का पेस्ट बनाकर बच्चे के स्किन पर रहने दे इससे स्किन में बिखर आएगा और इन्फेक्शन को भी नहीं होने देगा
सवाल:क्या सरसों के तेल से मालिश करने से bachho का रंग काला हो jata है kya
उत्तर: हलो डियर सरसों तेल से बेबी का रंग कला नही होता सर्दी के मौसम में बेबी के लिए सबसे अच्छा मालिश के लिए सरसों का तेल होता है सरसों के तेल की मालिश करने से शरीर में गर्मी बनी रहती है और बेबी को ठंड से बचाने में मदद मिलती है आप सुबह के टाइम और नहाने के बाद बेबी को सरसों के तेल से मालिश कर सकते हैं रात के समय भी सोने से पहले बेबी की सरसों के तेल से मालिश करें आप चाहे तो ऑलिव ऑयल या फिर बदाम के तेल से भी बेबी की मालिश कर सकती हैं