समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: hello mam ajj me bahut tez gir gyi to koi dar wli baat to nhi he
उत्तर: hello
अगर आपको किसी तरह का दर्द या डिस्चार्ज नहीं हो रहा है और आप के बेबी का मूवमेंट सही है तो घबराने वाली बात नहीं है।
आप शरीर पर सरसों तेल लगवा ले और आराम करें।
गुनगुने पानी में नमक डालकर नहाने से शरीर के दर्द से आराम मिलेगा
सवाल: मेरे स्कैन हुई बेबी की हार्ट बीट नहीं आई थी मुझे अब कब स्कैन करुणि चाहिए और कोई प्रॉब्लम तू नहीं
उत्तर: हेलो डियर जरूरी नहीं है कि सभी बच्चों को हाथ भी जल्दी आ जाता है लेकिन में लगभग सभी बच्चों में हार्टबीट आठ से 12 वी के बीच आ जाना चाहिए क्योंकि यह सभी बच्चों में आ जाता है तो आप 12 वीक में जाकर टेस्ट करवा सकती हैं या अल्ट्रासाउंड करवा सकती आपको पता चल जाएगा कि आप के बचे की हार्टबीट आई है या नहीं उसके बाद आपको डॉक्टर बता देंगे कि आपको क्या करना है धन्यवाद
सवाल: हेलो मैम.....मेरी दी के बेबी की हार्ट बीट 177 ः ...कोई प्रॉब्लम तो नहीं ...
उत्तर: जी नहीं कोई भी परेशानी नहीं है होली प्रेगनेंसी में बच्चे की हार्ट बीट ज्यादा होती है फिर फ्रिक्वेंटली व धीरे-धीरे कम होती जाती है बच्चे की हार्ट बीट एकदम नॉर्मल है
अग़र जल्दी नहीं आई तू कोई प्रॉब्लम होगी क्या