Question: हेलो मैम मेरी बेबी जब हुई थी तब तो उसका कलर बहुत गोरा था अब बहुत काला हुई जा रहा है मैं क्या करूं मुझे प्लीज बताइए मैम मैं बहुत परेशान हूं इस बात से
सवाल:मेरा बच्चा जब हुआ था तो बहुत गोरा था अब काला हो जा रहा है कोई उपाय बतेईये .
उत्तर: हेलो डियर अभी आपका बेबी 1मंथ का है और 1मंथ के बेबी के कलर को फेयर करने का ऐसा कोई भी तरीका नहीं है जिससे बेबी को गोरा बनाया जा सके क्योंकि बेबी का कलर उसके माता पिता के जींस पर आधारित होता है उसके मां-बाप का जैसा रंग होता है बच्चे का भी कलर उनमें से किसी एक पर जाता है । कभी-कभी अनुवांशिक कारणों से भी बच्चे का कलर घर के किसी सदस्य पर चला जाता है आप बेबी के कलर को फेयर करने के लिए उसकी स्किन पर कोई भी चीज ना लगाएं क्योंकि छोटे बेबी की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है और आपके द्वारा किया गए किसी भी घरेलू उपाय से बेबी की स्किन को नुकसान पहुंच सकता है।
सवाल:मेरी बेटी जब हुई तब बहुत gauri थी पर अब उसका रंग थोड़ा sawla होता जा रहा है q
उत्तर: hello dear, जब बेबी होता है तो उस टाइम पर उसका शरीर fula होता है क्योंकि उस टाइप में उसकी बॉडी में पानी का कुछ अंश होता जैसे जैसे यह पानी dry होता है उसका कलर dull होता है और वह दुबला भी हो जाता है but बेबी होने के बाद आप उसकी अच्छे से केयर करिए आप बेबी की स्किन हेल्दी बना सकती
इसलिए बेबी की skin को हेल्दी बनाने के लिए कुछ टिप्स है:
*बेबी की दिन में दो बार अच्छे से 15 से 20 मिनट गुनगुने आयल मसाज करिएl
* मसाज करने के आधे घंटे बाद उसे हल्के गुनगुने पानी से नहलाइएl
*बेबी को नहाने के बाद सोने के पहले मॉइश्चराइजर का यूज़ करिएl
सवाल:मेरी बेबी जब पैदा हुई थी बहुत साफ रंग था लेकिन अब उसका कलर सावला होता जा रहा है कैसे उसका रंग साफ होगा
उत्तर: बेबी जब पैदा होता ही तब वो पानी की थैली से बाहर आता ही जिससे उसका कलर साफ़ गोरा रहता ही जैसे जैसे वो बड़ा होगा उसका कलर उसके पेरेंट्स एंड फैमिली पर जायँगे घबराय मत वो जैसे जैसे बड़ा होगा उसका रंग साफ़ होता जायँगे