Question: हेलो मैम मेरा खाना खाने का man नहीं करता और खाना खाती भी हूँ to मुझे उल्टी हो जाती ह और उल्टी के bad कभी पेट में दर्द या चेस्ट में दर्द होता ह ऐसा क्यों होता ह
Answer: हेलो डिअर, प्रेग्नेंसीय के शुरुआती समय में हार्मोन चेंज होने की वजह से मुह फीका , मिचली जैसा और कड़वा और उल्टी होती है और घबराहट होती है , और ऐसे में खाना खाने का मन नही करता है ऐसा होना नार्मल बात है आप ऐसे में एक नींबू को आधा काट कर नीम्बू के ऊपर काला नमक , भुना पिसा जीरा डालकर गैस पर पका दे जब निम्बू पक जाए तब आप जब भी मुँह फीका , कड़वा, मिचली जैसा लगे आप इस नीम्बू को चाटे इससे आपके मुंह का जायका बदल जायेगा और भूख भी खुलकर लगेगी और आपको अगर भूख नही लगती है फिर भी आपको कुछ न कुछ खाते रहना चाहिए और पानी भी पीते रहना चाहिए , नही तो आप कमजोर हो जाएगी ऐसा आपको कुछ दिनों तक होगा बाद में सब ठीक हो जाएगा परेशान न हो ऐसा होना नार्मल बात हैऐसे में पेट में दर्द और चेस्ट में पैन हार्मोन चेंज होने की वजह से हो सकता है, पेट में हल्का दर्द और ऐंठन होती है ऐसा अगर आपको होता है तो यह नॉर्मल बात है ऐसे में आप अधिक से अधिक पानी पिएं ज्यादा आराम करें और गुनगुनी पट्टी से सिकाई कर ले , आप ऐसे में हल्के हाथ से तेल लगा कर मॉलिश भी कर सकती हैं ज्यादा पेट दर्द होने पर डॉक्टर को दिखा देना चाहिए,
प्रेगनेंसी में शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन का स्तर बढ़ जाता है। जिस वजह आपके स्तनों में बदलाव नज़र आते हैं। ऐसा होना नार्मल है ऐसे में स्तनों में दर्द और सूजन भी होने लगता है
स्तनों का दर्द कम करने के लिए हल्के गर्म और ठंडे पैक का प्रयोग कीजिए। आइस पैक स्तनों पर रखने से राहत मिलती है और थोड़ी देर वो जगह सुन्न हो जाती है, जिसके कारण सूजन भी कम हो जाती है। यदि आप गर्म पैक का प्रयोग कर रहे हैं तो उससे रक्त का संचार बढ़ जाता है इसकी वजह से भी आपको आराम मिलेगा। लेकिन ज्यादा गर्म पैक का इस्तेमाल भी न करें।
Roshni Satankar529 days ago
थैंक यू
Roshni Satankar529 days ago
हेलो मैम मुझे पूछना था की सोनोग्राफी किस किस मंथ में होती और 3 मंथ में कौनसा इंजेक्शंस लगता ह और क्यों इसे क्यों लगबैते ह और किस किस मंथ में कौनसा इंजेक्शन लगता ह हमें ये सारे इंजेक्शंस लगाना ज़रूरी ह क्या आज मेरे नो मंथ कम्पिलिट हो गए ह to मुझे कब लगाना चाहिए ये इंजेक्शन
Roshni Satankar529 days ago
प्लीज मुझे जबाब do
Roshni Satankar529 days ago
मैडम अभी कुछ समय से मेरे यूरिन का कलर चेंज हुआ ह एक दम पीला इससे कोई प्रॉब्लम to नहीं ह ना
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:एम 3 महीने की प्रेग्नेंट लेडी हूँ खाना खाने के बाद थोड़ी देर बाद उल्टी हो जाती ह जो man से भी खाती हूँ वो भी उल्टी हो जाती ह मुझे ऐसा क्या करना चाहिए के उल्टी ना हो
उत्तर: हेलो डियर आप बिल्कुल भी टेंशन मत लीजिए प्रेगनेंसी में शुरुआती दिनों में शरीर में बहुत बदलाव होते हैं उस वजह से कभी कभी उलटी की परेशानी होती है इसके लिए आपको तुलसी के पत्ते पीसकर उसमें थोड़ा शहद मिलाकर खाना चाहिए इससे आपको आराम मिलेगा साथ ही साथ आप नीम का रस अदरक का रस सेंधा नमक हल्दी शहद इनको भी इकट्ठा करके खा सकते हैं इससे भी उल्टी में राहत मिलती है अपना ख्याल रखना
सवाल:उल्टी हो जाती h खाने k bad कुछ भी खाने को man नहीं करता
उत्तर: हैलो डिअर यही आपको ध्यान रखना है कि आप को अपने आप को हाइड्रेट रखना है और नौसिया और वॉमिट होने के बावजूद भी संतुलित आहार लेना है। शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। अगर उलटी की तीव्रता अधिक रही और काफी लंबे समय तक रहती है तो इसमें समय से पहले बच्चे का जन्म होना, बच्चे का वजन कम होना आदि दिक्कत आ सकती है। थोड़ा-थोड़ा करके खाएं। चाहे तो बार-बार खाएं पर कोशिश करें कि आपका पेट खाली ना रहे। अधिक देर भूखे ना रहे। दिन में 3 बार भारी खाना खाने के बजाए 6 बार थोड़ा और हल्का खाना खाएं। खाने में प्रोटीन अधिक। ले जो खाना खाया वह धीरे और अच्छे से चबाकर खाएं।खाना खाने के बाद तुरंत सोना नहीं है। कुछ देर टहलना है। खाना सादा खाएं। मिर्च मसालों से युक्त और अधिक तीखा खाने से परहेज करें। ऐसे खाने से एसिडिटी बढ़ती है। अपना ध्यान रखे
सवाल:मुझे खाना khane m bad bहूँ t उल्टी होती he में ज्यादा कहना भी नहीं खाती hu.
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी के टाइम पर उल्टी होना एक नॉर्मल प्रॉब्लम है बहुत सी महिलाओं को यह प्रॉब्लम होती है लेकिन धीरे-धीरे करके कुछ महीनों के बाद यह ठीक हो जाती है आपको अगर कुछ स्पेसिफिक चीज से उल्टी आती है तो आप उससे थोड़ा दूर रहें क्योंकि बहुत से महिलाओं को जैसे सब्जी bante लगते हैं या दाल में चौन्क लगते हैं तो उससे प्रॉब्लम होती है और आप एक साथ बहुत सारा खाना ना खाए थोड़ा-थोड़ा करके खाए सुबह में खाली पेट ज्यादा देर तक ना रहे
थैंक यू
हेलो मैम मुझे पूछना था की सोनोग्राफी किस किस मंथ में होती और 3 मंथ में कौनसा इंजेक्शंस लगता ह और क्यों इसे क्यों लगबैते ह और किस किस मंथ में कौनसा इंजेक्शन लगता ह हमें ये सारे इंजेक्शंस लगाना ज़रूरी ह क्या आज मेरे नो मंथ कम्पिलिट हो गए ह to मुझे कब लगाना चाहिए ये इंजेक्शन
प्लीज मुझे जबाब do
मैडम अभी कुछ समय से मेरे यूरिन का कलर चेंज हुआ ह एक दम पीला इससे कोई प्रॉब्लम to नहीं ह ना