समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बच्चा अभी 13 महीने का और वह चल नहीं रहा है इसके लिए क्या करें
उत्तर: हेलो डियर कुछ बच्चे लेट चलते हैं इसमें कोई इतनी चिंता की बात नहीं है आप अपने बच्चे को अच्छे से डाइट दे और बेबी के पैरों की मसाज अच्छे से करें और बेबी के लिए Chu chu वाले सैंडल्स या शूज लेकर आए इससे बेबी को पहनाकर चलवाए इससे बीपी को चलने का शौक आने लगेगा और अपने बच्चे को ज्यादा से ज्यादा जमीन पर छोड़े धीरे धीरे बच्चा पकड़ पकड़कर चलना शुरू होगा और एक दिन बच्चा बिना सहारे के चलना तो क्या दौड़ने लगेगा थोड़ा समय दीजिये अपने बेबी को बच्चा हर काम अपने टाइम पर करता है घबराई नहीं:)
सवाल: मेरा बच्चा 1 साल का है उसका सर अभी तक भरा नहीं है उसके लिए क्या कर सकते हैं
उत्तर: हेलो डियर
मुझे लग रहा है कि शायद आप यह कहना चाहती हैं कि आपके
बेबी के सर पर जो तालू मे जो gap है वह अभी तक नहीं भरा है तो इसके लिए मैं आपको बता दूं कि आप उस में सरसों का तेल भरे और उससे बेबी के सर की मालिश करें। ऐसा करने से कुछ दिनों में ही बेबी के सर पर जो gap है वह भर जाएगा। इसके लिए आप बिल्कुल भी परेशान ना हो । तालु के गैप को भरने में समय लगता है ।
सवाल: बच्चा अभी हिल नहीं रहा है
उत्तर: बेबी मुवमेंट 5month ke last ya 6 month ke first week tak feel hota hai abhi aapka 4 month hai abhi baby मुवमेंट feel nhi hoga