सवाल: मॉर्निंग में मेरे थूक में ब्लड भी निकालता है मुझे समझ में नही आता की यह ब्लड थूक मे आता हैं या दांतों में प्लीज़ मुझे बताओ ऐसा क्यू हो रहा हैं
उत्तर: hello
प्रेगनेंसी के दौरान मसूड़ों में समस्या आती है और मसूड़ों से ब्लड निकलता है आप ध्यान दें कि आपका यह ब्लड मसूड़ों से ही आ रहा है कि नहीं और अगर मसूड़ों से ब्लड आ रहा है तो आप यह सारे उपाय करें
ब्रश करते समय हल्के हाथों से करे।
ब्रश करने के बाद नमक पानी से माउथवॉश करें बबूल की छाल को पानी में उबालकर उस पानी से माउथवॉश कर सकते हैं।
गम में लगाने के लिए आप इन सब चीजों का उपयोग कर सकते है
जैसे लौंग का तेल लौंग एंटीऑक्सीडेंट होता है और सूजन कम करने की क्षमता होती है।
सरसों के तेल में नमक मिलाकर गम पर लगाएं।
मसूड़ों और दातों पर मसाज करें।
इसे गम का दर्द और सूजन दोनों कम होता है और दांत भी सफेद हो जाते हैं।।
एलोवेरा जेल से भी गम में मसाज करने पर गम मे फंगल इन्फेक्शन के कारण होने वाली सूजन और दर्द ठीक होता है।।
एक गिलास गुनगुने पानी में एक चममच अदरक का रस और एक चम्मच नींबू का रस डालकर रात में सोने से पहले माउथवॉश करें।
आराम मिलेगा टेक केयर
मैंने ऐसा तो कुछ काम नही किया था | बेबी 2 महिने तक बड़ा फिर रुक गया 2 बार सेम प्रोबल | अब आगे के लिए डर लग रहा hai