समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा अभी तक लेबर पेन शुरू नही हुआ है फर्स्ट बेबी भी c section से हुआ था क्या करू
उत्तर: हेलों
आप 40 वीक प्रेगनेट है आपका पहला बेबी सी सेक्शन से हुआ था ऐसे में दूसरा बेबी भी सी सेक्शन से होने के चान्सेस ज़्यादा होते है आपको अभी तक पेन नही आएं है कभी कभी ड्यू डेट हो जाने के बाद भी लेबर पेन या वाटर ब्रेक नही होता है एक हेल्थी प्रेग्न्सी 40 वीक्स तक जा सकती है कुछ प्रेग्नेसी 42 वीक्स तक chali जाती है लेकिन कुछ मामलो में 42 वीक्स प्रेग्नेसी बच्चे के लिए सेफ़ नही होती hai डिलिवरी ड्यू डेट के वन वीक पहले या एक वीक बाद हो सकती है आप वेट करे पेन ना आने पर आप डॉक्टर से सलाह लें वो आपको बच्चे की हेल्थ और आपकी कण्डिशन देख कर आपको सही सलाह denge की पेन के लिए आप वेट करे या कुछ आल्टर्नेट प्लान किया जायें
सवाल: हलों माम मेरा सेकण्ड बेबी एच अभी फर्स्ट बेबी बी नॉर्मल एच अभी बी नॉर्मल karna है
उत्तर: ,नॉर्मल डिलीवरी के लिए किसी अच्छे डॉक्टर से मिले जो कि ऑपरेशन से ज्यादा नार्मल डिलीवरी को महत्व देते हो,
अपने खानपान का भी विशेष ध्यान रखें ,एक्टिव रहे walk करें
ब्रिदिंग एक्सरसाइज़ करें
हाइड्रेट रहें
स्ट्रेस ना लें
वॉक करे ,आपकी पेल्विक मसल्स और थाइज़ स्ट्रॉंग बनेंगी, जिससे आपको लेबर पेन में दर्द कम होगा
Walk Kare पर उतना ,जितने में थकान ना हो एक्टिव रहने की कोशिश करें .
Deliveryके बारे में जानकारी लें ,मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार रहें
लगातार डॉक्टर के संपर्क में रहे डॉक्टर द्वारा बताई गई सारी दवाईयां सारे टेस्ट टाइम पर करें
सवाल: हेलो माम मेरा फर्स्ट बेबी औतिस्टिक हुआ एच
उत्तर: ऐसे बच्चों का दिमागी विकास में बहुत ही धीमी गति से होता है। ऑटिज्म से ग्रस्त बच्चे चीजों कोजल्दी नही समझ पाते दूसरे लोगों के खुलकर अपनी बात कर नहीं पाते समझने या समझ पाने में परेशानी होती है
दूसरे बच्चों की तुलना में कम बोलना,शब्दों को सही तरह से बोल न पाना या फिर आपकी बात का जवाब सही तरीके से नहीं दे पाना ऑटिज्म के लक्षण हो सकते हैं
थैंक्स अ लोट