समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा तीसरा महीना लग गया है क्या मैं सफ़र कर सकती हूं
उत्तर: हेलो डिअर यदि प्रेगनेंसी में कोई कॉम्प्लिकेशन यानी की प्रॉब्लम नहीं हैं तोह आप बिलकुल ट्रेवल कर सकते हैं बाकि डॉक्टर से भी एक बार पूछ लें डॉक्टर का नंबर हमेशा फ़ोन में रखें और कुछ दवा जैसे की गैस होने पर एसिडिटी होने पर हेडाचे पेट दर्द और सप्लीमेंट्स जो की डॉक्टर ने दिया हैवो अपने पास हैंडी रखें ताकि कोई प्रॉब्लम न हो :)
सवाल: हेलो मैम मैं 3 महीने की प्रेग्नेंट हो क्या मैं सफ़र कर सकती हूं
उत्तर: आप ट्रेन से या फ्लाइट से सफर कर सकते हैं बाइक से या कार से सफर करना थोड़ा सा रिस्की होता है इसमें झटका लगने का काफी सोते हैं इसलिए ज्यादा से ज्यादा अवॉइड करें क्योंकि इस समय बच्चा बहुत नाजुक होता है यदि आस पास जाना हो तो आप कार से जा सकते हैं बस ध्यान रखें कि जिस रोड से आप जा रहे हैं वह अच्छा हो आराम से ड्राइव करके आप स्लोली जाए
सवाल: मैं मुझे नाइंथ मंथ लग रहे हैं क्या मैं सफ़र कर सकती हूं
उत्तर: हेलो डियर डॉक्टर से बिना पूछे कोई भी सफर मत कीजिएगा क्योंकि आपको नाइंथ मंथ लग रहा है और ना ही मन लगने के बाद डिलीवरी कभी भी हो सकती है तो प्लीज अपने डॉक्टर से कंसल्ट कीजिए और अगर आपका डॉक्टर आपको परमिशन दे दे तो आप बिल्कुल ट्रैवल कर सकती हैं