समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो ... अवि मेरा 9 मंथ हाॅन मि 1 वीक बाकी है .. और कभी कभी ब्लडिंग आ रह है टु क्या ये नॉर्मल है .. ब्लड आना .. पी.एल.जेड. आन्सर de
उत्तर: गर्भावस्था के दौरान में ब्लीडिंग होना अगर डार्क कलर का स्पोर्ट एक अजीब से गंध के साथ आ रहा है तो इससे परेशानी हो सकती है क्योंकि अगर आपका नॉर्मल लाइट कलर का बिल्डिंग होता तो सामान्य माना जाता| लेकिन डार्क कलर का ब्लिडिंग और पेट में दरद भी हो तो परेशानी का संकेत हो सकता हैl इस स्थिति में कोई घरेलु उपाय या कोई मेडिसिन न लें और तुरंत डाक्टर से कंसल्ट करें।
सवाल: हेलो mam मेरा 9 मंथ कंप्लीट होने में 1 सप्ताह बाकी है और मुझे halka sa वाइट डिस्चार्ज हो रहा है .. क्या ये नॉर्मल है .. प्लीज़ बताएये
उत्तर: तीसरा तिमाही (२७ तो ४० वीक्स) में भी सफ़ेद पानी निकलता रहता है लेकिन उसका रंग और टेक्सचर दूसरी तिमाही से थोडा सा अलग होता है।
देलीवेरय के आस पास पानी का आना इस बात का सूचक है कि आपका शरीर बच्चे को जन्म देने के लिए खुद को तैयार कर रहा है। यदि लेबर पेन से कुछ दिन या समय पहले आपको पेशाब जैसा पतला पदार्थ निकलता हुआ महसूस हो तो आप समझ जाइए कि यह एमनीओटिक फ्लूइड का लीकेज है
अपने गुप्तांगों को अच्छी तरह से साफ़ कर लें तथा उसे साफ़ सूती कपड़े से या टिशु पेपर से पोंछ कर योनि को सुखा लें। अच्छा होगा कि डॉक्टर के बताए हुए सोप से अपनी योनि को धोकर सुखालें। ऐसा दिन में कई बार करें।साफ़ सुखा और हलके फुल्के कॉटन के अंडरवियर ही पहनें और उन्हें समय समय पर बदलते रहें।सिल्क या नायलॉन के कपड़ों को बिल्कुल न पहनें और रात को सोते समय हल्के- फुल्के कपडे पहन कर सोयें।पैड्स (पैड्स) का उपयोग भी कर सकती हैं ताकि आपको कोई परेशानी न हो और आप कम्फर्टेबले महसूस करें।अपने गुप्तांगो पर खुशबूदार अर्टिफिकल क्रीमस, स्प्रेस, लोशन्स पाउडर आदि का प्रयोग कभी भी न करें।
सवाल: मेरा बेबी का दाँत अवि तक नही आया है वो अवि 9 महीने का होने जा रहा है और बहोत पाटल वी hai
उत्तर: बच्चों के 20 दूध के दांत होते हैं यह दांत बच्चों में 6 महीने से लेकर 1 साल के बीच में कभी भी निकलना शुरू हो जाते हैं
3 साल तक बच्चों के दांत पूरी तरह आ जाते हैं ,
अगर बच्चा 13 महीने से छोटा है तो 1-2 दांत aa चुके हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है
लेकिन अगर बच्चा 13 महीने का हो चुका है और एक भी दांत नहीं आए हैं तब आप बच्चे को डॉक्टर को दिखाएं साथ ही आप कोशिश करें कि बच्चे को थोड़ी देर धूप में रखें जिससे बच्चे को विटामिन डी मिल सके दांत naa आने का मेन कारण विटामिन डी की कमी हो सकती है
आप बच्चे के खानपान का ध्यान रखें विटामिन कैल्शियम की चीजें बच्चों को दें.