समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मैंने आज प्रेगनेंसी किट से चेक किया तो एक लाइन हल्की सी पर एक डार्क थी तो इसका क्या मतलब
उत्तर: आप प्रेग्नेट है.
किट की एक लाइन का पिंक होना ये शो करता है की किट सही से वर्क किया ह.
दूसरी लाइन का पिंक होना ये आपकी प्रेग्नेंसी का कंफर्मेशन है.
एक्चुअली अभी आपकी प्रेग्नेंसी की सुऋआत ही है जिससे अभी एचसीजी होर्मन का लवेल कम है, सो दूसरी लाइन लाइट पिंक आयी.
सवाल: hii डॉक्टर मैने प्रेगनेंसी किट से चेक किया द्नो लाइन डार्क आई तो मै क्या समझूँ
उत्तर: यदि दोनों लाइनें डार्क आई है इसका मतलब आप का रिजल्ट पॉजिटिव आया है और आप प्रेग्नेंट हो कांग्रेचुलेशन अब आपको अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए ज्यादा कोई भी भारी सामान ना उठाएं और ना ही कोई भारी काम करें और ना ही सीढ़ियां ज्यादा चढ़े होते हैं जितना हो सके शुरू के 3 महीने रेस्ट करें और अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दीजिए इस समय आपको एक बोल सूट का जरूर खाना चाहिए और अपने खाने में डाले दही हरी पत्तेदार सब्जियां सलाद आदि खाना चाहिए और 10 से 12 glassपानी प्रतिदिन पीना चाहिए
सवाल: मैंने अपना प्रेग्नेंसी चेक किया था तो एक डार्क लाइन और एक लाइट पिंक लाइन है तो क्या समझूँ
उत्तर: हेलो डियर अगर आप ने अभी प्रेग्नेंसी चेक किया है और आपके प्रेग्नेंसी में 1 लाइन डार्क और दूसरी लाइन से की है तो आप प्रेग्नेंट हो . और आप कुछ दिनों के बाद और एक बार टिप्स दीजिए डिअर आपको दोनों लाइन डार्क दिखाई देगी ख्याल रखें डियर .