समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो मेम मेरी पहली डिलेवरी 18 अप्रेल 2015 को सिजर से हुई थी टु क्या दुसरी भि सिजर से हाइ होगी अभी मुझे 9 महीना चाल रहा हे
उत्तर: हेलों
आपकी पहली डिलिवरी सी सेक्शन से हुई थी आपका अगली डिलिवरी कैसे होगी यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है, की आप अपनी दूसरी प्रेगनेंसी कब प्लान करना चाहती है। अगर आपकी उम्र 30 साल से कम है तो आपको नार्मल डिलीवरी में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिएlअगर आपका पहला बच्चा सी सेक्शन से हुआ था तो आपका होने वाले बेबी के सी सेक्शन होने के चान्सेस बेध जाते है क्योकी नॉर्मल डिलिवरी के लिए एक लेडी को काफी फोर्स लगाना पड़ता है फोर्स लगाने से स्टिचेज खुल जाने या स्टिचेज में कुछ प्रॉब्लम आ सकती है कभी कभी डाक्टर ऐसे केस में नॉर्मल डिलिवरी के लिए ट्राइ करते है जब पहले बेबी और होने वाले बेबी में ज़्यादा साल का ऐज gape हो सी सेक्शन के बाद नॉर्मल डिलिवरी हो सकती है यदि प्रेगनेंसी में कोई दिक्कत न हो
सभी प्रकार की जांच नार्मल हो
बच्चे का वजन 3.5 किलो से अधिक न हो
महिला की लंबाई 154 सेंटीमीटर से अधिक होना चाहिए
महिला को अधिक मोटापा नहीं होना चाहिए
समय par पौष्टिक आहार और नियमित व्यायाम करना आवश्यक हैं।
नॉर्मल डिलिवरी के लिए आपके बॉडी में हेमोग्लोबिन लेवल 11 से 13 होना चाहिए इसलिए आप आयरन से भरपूर खाना अनाज हरी पत्तेर्दार sabjiya चना अनार एपल चुकन्दर ड्राइ फ्रूट्स खायें
पानी खूब दिन में 10 से12 ग्लास पानी पीये लिक्विड फ़ूड नारियल पानी ज्यूस पीये आवरऑल ऍक्टिव रहें वॉक योगा मेडिकेशन करे स्ट्रेस ना ले पॉजिटिव रहें
सवाल: मेरी पहली डिलिवरी आपरेशन से हुई थी तो अब dusri भी आपरेशन से ही होगी kya
उत्तर: हेलो डियर , आपकी अगर पहली डिलिवरी आपरेशन से हुई है तो कोई ज़रूरी नही है की आपकी दुसरी डिलिवरी भी आपरेशन से ही हो ऐसे में आपके कण्डिशन और होने वाले बेबी के पोजिशन पर निर्भर करता है की आपकी डिलिवरी कैसे होगी !
सवाल: मेरी पहली डिलेवरी आपरेशन से हुई तो क्या सेकण्ड delivery
उत्तर: भी आपरेशन से ही होगी pls डॉक्टर bataiye ऑर एक साल पहले मेरा gall blander का आपरेशन हुआ था तो सेकण्ड डिलिवरी नॉर्मल हो सकती ह
नॉर्मल डिलेवरी के लिए कोई dait प्लान फ़ोलो करना होगा