समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेम मेरा पेट ठीक से साफ़ नही होता जिसके करण मुजे गैस होती है फिर उसे सर दर्द रहता है मेम ऐसे मे कोई दवाई भी न्ही ले सकते है plz कोई उपाय बताए ?
उत्तर: हेलो डियर
प्रेगनेंसी में कब्ज की समस्या बहुत ही आम है ,
अधिकतर महिलाओं को प्रेगनेंसी में कब्ज की समस्या हो जाती है ,
अगर आपको कब्ज की परेशानी हैं मोशन पास करने में आपको समस्या आ रहे हैं तो कुछ घरेलू उपचार करके देखें आपको आराम मिलेगा
एक बात का ध्यान रखें आप कभी भी जोर ना लगाएं,
बहुत पानी पिए दिन में कम से कम आज से 10 गिलास पानी जरूर पीएं हैं
पानी में आप थोड़ी मात्रा में नींबू और शहद मिलाकर पिएं इससे आपको कब्ज़ आराम मिलेगा
खाने में ऐसी डाइट लें जिसमे फाइबर की मात्रा ज्यादा हो जैसे कि दलिया फल फ्रूट , जंग फूड मैदा खाने से बचें
8- 10 किशमिश लेकर रात में पानी में भिगो दें सुबह चबा चबा कर खाएं आप अंजीर भी खा सकते हैं इससे आपको कब्ज़ से राहत मिलेगी .
आपको पेट में गैस ना बने इसके लिए आप कोशिश करेंगे आप दिन भर पानी पीते रहें और जब भी आप खाना खाए उसे अच्छी तरह से चबा चबा कर खाएं
आप एक साथ खाना खाने से बच्चे अब थोड़ी थोड़ी अंतराल में थोड़ा-थोड़ा खाना खाए एक साथ बहुत सारा खा लेने से पेट में गैस की समस्या हो सकती है
खाने में फाइबर ज्यादा ले जैसे कि ओट्स दलिया फ्रूट्स
खाने के बाद आप थोड़ा सा जीरा पाउडर मैं मिश्री मिलाकर खा सकते हैं साथ ही खाने में hing का प्रयोग करें जिससे आपको गैस की समस्या मैं आराम मिल जाएगा.
सवाल: मुझे बहुत गैस प्रॉब्लम है पेट भी पुरा शाफ़ नही होता प्लीज़ कुछ उपाय बताये
उत्तर: प्रेगनेंसी में बहुत से बदलाव आते हैं हमारे हारमोंस में जिसकी वजह से हमें बहुत सी परेशानियां हो सकती हैं जिनमें से एक है पेट का हमेशा फूला फूला रखना और पेट में गैस का बनना जिसकी वजह से कभी-कभी पेट में दर्द भी हो सकता है
आपको पेट में गैस ना बने इसके लिए आप कोशिश करेंगे आप दिन भर पानी पीते रहें और जब भी आप खाना खाए उसे अच्छी तरह से चबा चबा कर खाएं
आप एक साथ खाना खाने से बच्चे अब थोड़ी थोड़ी अंतराल में थोड़ा-थोड़ा खाना खाए एक साथ बहुत सारा खा लेने से पेट में गैस की समस्या हो सकती है
खाने में फाइबर ज्यादा ले जैसे कि ओट्स दलिया फ्रूट्स
खाने के बाद आप थोड़ा सा जीरा पाउडर मैं मिश्री मिलाकर खा सकते हैं साथ ही खाने में hing का प्रयोग करें जिससे आपको गैस की समस्या मैं आराम मिल जाएगा.
अगर आपको कब्ज की परेशानी हैं मोशन पास करने में आपको समस्या आ रहे हैं तो कुछ घरेलू उपचार करके देखें आपको आराम मिलेगा
एक बात का ध्यान रखें आप कभी भी जोर ना लगाएं,
बहुत पानी पिए दिन में कम से कम आज से 10 गिलास पानी जरूर पीएं हैं
पानी में आप थोड़ी मात्रा में नींबू और शहद मिलाकर पिएं इससे आपको कब्ज़ आराम मिलेगा
खाने में ऐसी डाइट लें जिसमे फाइबर की मात्रा ज्यादा हो जैसे कि दलिया फल फ्रूट , जंग फूड मैदा खाने से बचें
8- 10 किशमिश लेकर रात में पानी में भिगो दें सुबह चबा चबा कर खाएं आप अंजीर भी खा सकते हैं इससे आपको कब्ज़ से राहत मिलेगी .
सवाल: मेरा बेबी 23 दीन का हुआ है उसको डॉक्टर ने गैस का प्रॉब्लम बताया और दवाई भी दिया है पर ठीक नही हो रहा उसका पेट फुला हुआ है प्लीज़ कोई घरेलू दवाई बताये जीस्से इशके पेट ठीक ho
उत्तर: डियर आपके बेबी को गैस प्रॉब्लम है आप ज़रूर कुछ ऐसा ले रहें हैं जिसे गैस बनती है प्लीज़ आप अपनी डायट का खास खयाल रखें गोभी मूली बन्दगोभि और भि ऐसी चीज़ें ना खाएं जिसे गैस बने राजमा भि अवोइड करें और हमेशा गरम पानी पीये इसे आपका वेट भी लूज होगा और बेबी को फीड दोगे तो गैस प्रॉब्लम नही होगी
थोड़ी सी हींग ले ले उसको पीस कर पाउडर बना ले और गुनगुने पानी मे उसको घोल के शिशु की नाभि के आसपास लगाए। क्योंकि हींग की तासीर गरम होती है तो यह आपके शिशु को गैस के दर्द से कुछ ही मिंटो में आराम दिलवा सकती है।
रोज़ाना तौर पर की जाने वाली मसाज / मालिश, गैस से काफ़ी हद तक छुटकारा दिलवा सकती है। रोज़ की जाने वाले मालिश उसके शरीर को एक लचीलापन देगी और बच्चे को पेट की गैस से काफ़ी राहत देगी। इसके साथ ही उसको आप हल्की फुल्की कसरत भी करवा सकते है। अपने शिशु को पेट के बल लिटा दे और उसकी टाँगों को इस तरह से घुमाएँ जैसे साइकल चलाया जाता है। ऐसा करने पर भी उसके पेट पर प्रेशर आएगा और गैस बाहर निकल जाएगी। ऐसा करने से उन सब बेआरमियों से उसको आराम मिल जाएगा जो बदहज़मी की वजह से शिशु को झेलनी पड़ती है।