समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: 15 हफ़्ते में सेक्स कर सकते है क्या कोई प्रॉब्लम तो नही होगा ना ऐगर सेक्स किए तो
उत्तर: गर्भावस्था में भी सेक्स लाभदायक होता है
क्योंकि गर्भावस्था के दौरान इंटरकोर्स करने से इंटिमेसी का एहसास भी बढ़ जाता है महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान शारीरिक और भावनात्मक दोनों तरह के बदलाव आते हैं
पर इंटरकोर्स करते समय कुछ सावधानियों का ध्यान रखना कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए
पहले कभी गर्भपात हुआ हो तो गर्भावस्था में सेक्स करने से बचें
डॉक्टरों क अकॉर्डिंग जब गर्भ में पल रहे बच्चे में किसी प्रकार के कॉन्प्लिकेशन हो तो सेक्स करने से बचें
गर्भावस्था के दौरान पुरुष को चाहिए कि वह अपनी पत्नी पर सेक्स करें दबाव नहीं डालें
गर्भ के समय पत्नी के साथ ऐसा कोई व्यवहार नहीं करना चाहिए जिससे उसके मन मस्तिष्क पर विपरीत प्रभाव पड़े
ज्यादा थकावट या चक्कर जैसा महसूस हो तो बेहतर होगा कि आप सेक्स ना करें
सवाल: हेलो डॉक्टर इस मंथ सेक्स कर सकते है क्या और इससे koi प्रॉब्लम तो नही है
उत्तर: हेलो डियर , प्रेग्नेंसीय के दूसरे तिमाही में रिलेशनशिप किया जा सकता है इसे बीच का समय कहाँ जाता है इसमें आप सुरक्षित सम्बन्ध बना सकते है लेकिन सम्बन्ध बनाने से पहले एक बार डॉक्टर से ज़रूर ऍड्वाइज ले ले वो पोजीशन के हिसाब से ही सलाह देंगे अगर नार्मल है तो संबंध बना सकते है लेकिन प्रेग्नेंसीय के दौरान आपको शुगर , थाइरोइड , बेबी नीचे , प्लेसता प्रिविया , एक्टोपिक प्रेग्नेंसीय है , तो आप संबंध न बनाये तो ही अच्छा हैं ।
सवाल: हम सेक्स कर सकते हैं कोई प्रॉब्लम तो नहीं होगी ना
उत्तर: हेलो डियर हेमंत कंप्लीट हो ने तक आप को रुक जाना चाहिए पूरे होने के बाद आप सेक्स कर सकते हो कोई दिक्कत नहीं है प्रेग्नेंसी में सेक्स करना सेफ माना जाता है
sachme na