समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो माम मेरा 4th month चल रहा हेय मुझे बेबी की मोमेंट कब फील होगी
उत्तर: हेलों डियर
आप 4 महीने प्रेगनेट है आपको बेबी की मुवमेंट फील नही हो रही है आपका कन्सर्न मैं समझ सकती हूँ आप स्ट्रेस ना ले lयदि यह आपकी पहली गर्भावस्था है, तो आपको शिशु की हलचल पहली बार शायद 18 से 24 हफ्तों के बीच महसूस होगी। kai बार हमे पता ही नही चलता है कि बेबी मूव कर रहा है ये शुरुआति हलचल आपको पेट में गैस जैसी महसूस हो सकती है। या हलकी फ़दफ़दहट जैसे फील हो सकती है बच्चे के बहुत छोटे के कारण मुवमेंट्स बहुत हलकी होती है इसलिए हो सकता है आप ये न जान पाएं कि ये शिशु की पहली हलचल है।
सवाल: हेलो माम मुझे लास्ट एल.एम.पी. 16 डिसेम्बर को हुआ ठा टु मुझे किये हफ़्ते हुई है
उत्तर: हेलो डिअर, आपकी मासिक की लास्ट डेट अगर 16 december है तो आप अपनी मासिक की लास्ट डेट के पहले वाली तारीख से जोड़ कर अपनी प्रेग्नेंसीय का महीना और वीक निकाल सकती है , इस हिसाब से आपको प्रेग्नेंट हुए 1महीना पूरा हो गया है और 2 महीना चल रहा हैं या यानी की आपको प्रेग्नेंट हुए 8 वीक 2 दिन हो रहे हैं आपको अपना अच्छे से ख्याल रखना चाहिए , अच्छे से deit लेना चाहिए , ज्यादा से ज्यादा पानी पिये , फल , जूस , दूध बराबर खाते रहे , और समय समय पर डॉक्टर को दिखाते रहना चाहिए ।
सवाल: माम मुझे 17 को डेट आयी है मेरा ओव्यूलेशन डेट क्या होगी माम मुझे प्रेगनेन्सी चाहिए please give ans mam
उत्तर: hello dear आपकी लास्ट पिरियड डेट 17 दिसंबर है उसके अनुसार ovalution डेट 30,31 दिसंबर होगी ।इस दौरांन अगर आप सम्बंध बनयेंगी तो आपके प्रेग्नेंट होने के चंसेस बढ़ जाते है।अगर आपके पीरियड नियमित है तो आपका ovalution टाईम
पीरियड के ठीक 12दिन बाद से शुरु होता है जो 30, 31 दिसंबर को होंगे और उसके 14दिन बाद तक रहेंगे।