Question: हेलो मम मेरी लड़की 3 महीने की उद उसको जुखाम और खासी भि हो गाइए है और वो मुह मि से धुख बेहट निकालती है क्या वो कोई तनसन की बात है अगर है तो सुजव बताये
सवाल:मेरी बेटी 1/2 महीने की है दूध बहुत निकालती है मुह से
उत्तर: अगर बच्चा दूध बाहर निकालता है तो इसके कुछ कारण हो सकते हैं या तो बच्चे के पेट में गैस बनने की समस्या होती है तो उसकी वजह से बच्चे दूध बाहर निकालते हैं कभी-कभी बच्चे ज्यादा दूध पी लेते हैं उसकी वजह से भी दूध बाहर निकालते हैं लेकिन इसके वजह से बच्चे के स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं होता आप चिंता बिल्कुल ना करें अगर बच्चा दूध बाहर निकाल रहा है और वह फोटो दूध है तो यह उसके स्वस्थ होने का निशानी होता है इसलिए आप बिल्कुल ना घबराए यह ज्यादातर छोटे बच्चों में आम होता है लगभग सारे बच्चे ऐसे ही करते हैं लेकिन अगर बहुत ज्यादा दूध बाहर निकालता है तो हो सकता है उसके पेट में गैस बनने की परेशानी हो इसके लिए आप डॉक्टर से मिलकर उसके लिए आप दवाई ले सकते हैं और ज्यादा अच्छा होगा कि आप बच्चे को जब भी दूध पिलाया डकार दिलाएं ताकि पेट में बना हुआ गैस पूरी तरह से बाहर निकल जाए
सवाल:मेरा बेटा 15 महीने का है यूज़ बहुत जुखाम ऑर खासी भि है कोई उपाय बताये
उत्तर: हेलो छोटे बच्चों को अक्सर खांसी जुखाम सर्दी की प्रॉब्लम हो जाती है मैं आपको बेबी की खांसी सर्दी के कुछ घरेलू उपाय बताती हूंजिसकी मदद से बेबी की सर्दी खांसी में राहत मिलेगी
5 या 10 लहसुन को सरसों के तेल का तड़का अजवाइन का बीज के सन्त तड़का दें ऑर ठण्डा करकें रख लें फ़िर बेबी के सर छाती गले में मलीस करें भाप दें बेबी को अजवाइन को थोड़ा शा भून कर उसे पोटली बना कर रखें फ़िर उसको बेबी के नाक के पास सुनघऐ सर्दी या परेसानी ज्यदा होने की स्थिति में डॉक्टर से बेबी को सुलाने के टाइम पतला सा तकिया सर पर रख कर सुनाएं इससे बेबी का सर पर उठा रहेगा तो उसको सांस लेने में प्रॉब्लम नहीं होगी और बेबी अच्छे से सो पाएगी