Answer: बच्चे का वजन बढ़ाने के लिए आप बच्चे के भोजन में निम्नलिखित तत्वों को और शामिल करें जैसे कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन युक्त भोज्य पदार्थों का सेवन अधिक कराएं इसके लिए आप बच्चे को फुल क्रीम का दूध दही छाछ पनीर आदि दे। अंडा और दालों का सेवन कराये।
केला,मौसमी फल,हरी सब्जियां,रागी,घी और फलों के ताजे जूस ,ड्राई फ्रुइट का पाउडर बना कर रख ले प्रतिदिन 1 चम्मच वो भी किसी खाने या दूध के साथ दे।
इन सब के सेवन से आपके बच्चे का वजन अवश्य पड़ेगा और वह हेल्थी भी रहेगा।
Sabba Parween3 months old baby
Answer: tanku mame खिला के तेखति हु फ़ैद hota है की नही ...
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:मेरी बेबी 6 मंथ की हो गयी है उसका वेट नही बढ़ रहा है क्या करु प्लीज़ कुछ बताये
उत्तर: छे महीने के बेबी को आप सभी फ्रूट्स दे सकते हो. जो फ्रूट्स सॉफ्ट है जैसे केला चीकू ऑरेंज पपीता वो आप उसे हाथ से मसलकर दो. और जो फ्रूट हार्ड है जैसे सफरजन और पैर उसे आप स्टीम करके दे सकते हो. उसे आप सभी शाकभाजी कुकर में स्टीम करके दे सकते हो. स्टीम करके हाथ से मसल दे. उसे आप रोटी दाल में डुबो कर हाथ से मसलकर दे सकते हो. दाल चावल भी दे सकते हो. बेबी के १२ महीने पुरे होने से पहले उसे नमक मिर्ची शक्कर गुड़ शहद न दे ये बच्चे के लिए अच्छा नहीं है. इसके साथ उसे ब्रेस्टफीडिंग करवाते रहे. बच्चे के १२ महीने पुरे होने तक उसे गाय भैस बकरी का दूध न दे.इस सबसे उसकी सेहत अच्छी होगी.
सवाल:मेरी बेटी 1.5येअर की है उसे क्या खिलाऊँ की उसका वेट बाड़े
उत्तर: उसको खाने में अब चीज दे सकते हैं और मिल्क प्रोडक्ट दे सकती हैं इसके अलावा अगर आप नॉन वेजिटेरियन है तो उसको आप थोड़ा सा अंडा किस सर्दी भी दे सकते हैं और आप उसके खाने में रोटी और खाती है तो रोटी में घी मिलाकर के रोटी दे सकती हैं दाल का पानी दीजिए सब चीजें बहुत फायदा करती बच्चे को
सवाल:मेरी बेटी 85 डेज की ह उसका वेट इंक्रीज नही हो रहा ह क्या करु
उत्तर: hello dear
बच्चे का वजन बढ़ाने के लिए आप निम्न उपाय अपना सकती हैं -
आप अपने बच्चे की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें ।अपने बच्चे को नियमित रूप से हर 2 घंटे के अंतराल पर दूध पिलाते रहे ।
ध्यान रखें कि बच्चे की नींद हमेशा पूरी हो।
बच्चे को ज्यादा मात्रा में रोने ना दे।