समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो मेरा लास्ट पिरियड 21 जुलाइ को था तो मेरी ड्यू डेट क्या होगी
उत्तर: Hello...dear aap अपने आखरी पीरियड की पहले दिन को ध्यान कीजिए और उसमें 40 हफ्ते जोड़ दीजिए।
यदि आपकी पिरियड नियमित रहती है और यह हर बार 28 दिन में शुरु हो जाती है,
तों due date सही निकल आती है , और ऐगर नियमित पिरियड नही है तो जन्म देने के तिथि आगे पीछे हो सकती है..
आप के बताये गये डेट के अनुसार आप की डिलिवरी may mahine k last tak ho sakti hai...ok take care dear
सवाल: हेलो mam मेरा डेट 28 nov था but अभी तक पिरियड नही आयें है तो मै प्रेग्नेन्सी test कब करू
उत्तर: हेलो डियर .. आपका डेट टाइम 28nov था जो की अभी नही आया है . अभी आपको 15 दिन और देख लेना चाहिए ... उसके बाद आप अपना प्रेग्नेन्सी टेस्ट कजिए ... तों आपको पता चल जेएगा की आप प्रेग्नेन्ट है या नही ....
सवाल: अभी तक कोई हलचल महसूस नहींं हुआ है कोई प्रॉब्लम तो नही है ना मैडम
उत्तर: हेलो डियर बच्चे का मूवमें ट 25,26 हफ्ते में जाकर पता चलता है आप फिकर मत कीजिए कुछ टाइम में आपको बच्चे का मूवमेंट पता चलने लग जाएगा