समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: डॉक्टर ने डिलिवरी डेट 11 अप्रेल दी है . कब तक बच्चा जन्म ले सकता है ??
उत्तर: हेलो डियर आपको 38 वीक की प्रेगनेंसी चल रही है .
प्रेगनेंसी का टाइम 9 महीने 7 दिन का होता है जिसमें 37 वीक के बाद डिलीवरी होने की संभावना होती है ,40 वीक तक की डिलीवरी सबसे अच्छा माना जाता है ,36 वीक में से पहले हुई डिलीवरी में बेबी प्रीमेच्योर हो सकता है जितने समय तक बेबी मां के गर्भ में रहता है बेबी का शारीरिक व मानसिक विकास होते रहता है इसलिए आप बेबी के विकास के लिए संतुलित भोजन, पर्याप्त मात्रा में पानी ,हल्का व्यायाम जरूर करें, किसी भी प्रकार का स्ट्रेस ना ले ..
सवाल: मैं मेरा नाइन मंथ पूरा हो गया 30 तारीख को डेट दिया हुआ है अभी हमको कुछ भी फील हो रहा है मैडम बताइए डिलीवरी कब होगा
उत्तर: हेलों
डॉक्टर ने आपको डिलीवरी डेट 30 अप्रैल की दी है और अभी तक आपको किसी प्रकार का दर्द का अनुभव नहीं हो रहा है .. आप अभी 30 अप्रैल तक का इंतजार करें और इस दौरान ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहे . बच्चे की मूवमेंट पर भी ध्यान दें . अरे तब तक दर्द नहीं होता है तो डॉक्टर से सलाह ले .वो आपको बच्चे की हेल्थ और आपकी कण्डिशन देख कर आपको सही सलाह denge की पेन के लिए आप वेट करे या कुछ आल्टर्नेट प्लान किया जायें
सवाल: हेलो मैम मेरा 9मंथ कंप्लीट हो गया है अभी कब तक बेबी होगा डेट अभी 3अगस्त को दिया एच
उत्तर: डिलीवरी कभी भी हो सकती है. खुद को अब मेंटली एंड फिजिकली रेडी rkhe...9 th मंथ lg गया है.....डॉक्टर.की बताई डेट पे शायद ही कभी डिलीवरी हुई हो.. to अब खुद को तैयार करलो .... प्लीज लाइक my कमेंट