समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: 6month chal raha h pet nahi pata chal raha utna koi problam tho nahi h
उत्तर: हेलो डियर प्रेग्नेन्सी में 6 महीने के बाद ही पेट दिखता है मगर किसी किसी का 5 या 6 महीने में दिखने लगता है इसका ये मतलब नही होता की जिसका पेट नही दिख रा या फ़िर कम दिख रा है तो उनका बेबी वीक होगा पेट दिखने ना दिखने से बेबी के ग्रोथ में कोई फर्क नही पड़ता इसलिए आप टेंशन ना लें आपका बेबी सेफ़ है
सवाल: हेलो डॉक्टर मेरा 6मंथ चल रहा है लेकिन मेरा पेट नहीं निकला कोई प्रॉब्लम तो नहीं
उत्तर: हेलो डियर,,,,आप 22वीक की प्रेग्नेंट है.. मैं आपकी समस्या समझ सकती हूं लेकिन आप को परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि प्रेगनेंसी में पेट देखने का बेबी के विकास से कोई संबंध नहीं होता है जिनmother'से का यूट्रस आगे की ओर होता है उनका पेट जल्दी बाहर से दिखाई देता है या उभरा हुआ अधिक होता है और जिनका यूट्रस पीछे की और होता है उनका पेट दबा हुआ या कम दिखाई देता है बेबी के विकास से पेट के अधिक या कम देखने का कोई भी संबंध नहीं है ना ही बेबी के शारीरिक व मानसिक विकास में इससे किसी भी प्रकार की कोई कमी होगी, स्ट्रेस ना ले ,संतुलित भोजन व पर्याप्त आराम करें"|
सवाल: हेलो मैम मुझे 5मंथ cहal रहा ह लेकिन मेरा पेट बिलकुल भी नहीं दिक् रहा h
उत्तर: ही डियर हर लेडी का पिसीके अलग अलग होता hsi . किसी क्स 3 मंथ से ही दिखने लग जाता hsi . किसी 7 मंथ तक पता नहीं चलता है . यह आपकी हेल्थ एंड पिसीके की वजह से hsi. आप ावक से खाए एंड पिए . . खुद को भॅऊका ना rakhey आप थोड़ी थोड़ी टाइम पर कुछ ना कुछ खाते रहे. आपकी प्रेगनेंसी सही जा rahi है to कोई बात नहीं है इसमें .