समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो मेम मुझे 30 वीक चल रहा है मुझे खाना खाने के बाद उलटी हो रही है क्या करू
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी में उल्टी होना बहुत ही नॉर्मल होता है और यह प्रेगनेंसी के पूरे 9 महीने तक हो जाता है लेकिन कभी-कभी प्रेगनेंसी के शुरुआती महीनों तक ही उल्टी की प्रॉब्लम रहती है और यदि आपको खाना खाने के बाद उल्टी होती है तो आप अपना खाना पेट भर के ना खाएं बल्कि थोड़ा थोड़ा करके खाने की कोशिश करें और सुबह खाली पेट नींबू पानी पी सकते हैं और आप तुलसी के पत्तों का जूस निकालकर एक चम् चम्मच पी सकती हैं
सवाल: हेलो, मेरा 8 वीक चल रहा हे , मुजे उलटी नही हो रही .. क्या ये नॉर्मल हे ?
उत्तर: hello dear
यदि आपको उल्ती नही हो रही है तो आपकौ चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। प्रेग्नंसी के दौरान सबकी गृभावास्था अलग अलग होती है। कुछ लेडीज़ अपने पहले तिमाही में गर्भावस्था के लक्षण महसूस करती हैं जबकि अन्य दूसरी तिमाही से महसूस करते हैं। दूसरी तरफ यदि आपकी गर्भावस्था डॉक्टर द्वारा कन्फर्म को गई है और आपको अभी भी कोई लक्षण महसूस नहीं हो रहा हैं, तो मैं कहुन्गी कि आप भाग्यशाली हैं क्योंकि गर्भावस्था के लक्षण आपके लिए प्रॉब्लम ही लाते हैं। आप उल्टी जैसे लक्षणों के बारे में चिंता न करें, अपने मूल्यवान समय का आनंद लें।
सवाल: मेरा फर्स्ट बेबी है ै मजे मना ्नत कंप्लीट हो गए एच प्लीज की मेरी प्रेग्नेंसी ठीक चल रही ह या न
उत्तर: हेलो डियर यदि आप की प्रेगनेंसी में अभी तक सब कुछ नॉर्मल चलता हुआ आया है अल्ट्रासाउंड में सब कुछ ठीक है तो बिल्कुल भी चिंता नहीं करें सब कुछ बहुत ही बढ़िया चल रहा है डियर बस आप बहुत ही हेल्दी डाइट लें ताकि बच्चा बहुत स्वस्थ हो डॉक्टर के कहे अनुसार चलें टाइम से अल्ट्रासाउंड करवाते रहे ऑल द बेस्ट