समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: बेबी के नेक पर कोर्ड है तो नॉर्मल डिलिवरी सेफ़ है या नही ?
उत्तर: हेलो
आप 40 वीक्स प्रेग्नेन्ट है और बेबी के गले में नाल है ऐसे में सी सेक्शन के चान्सेस badh जाते है लेकिन पेन के समय बेबी मूव कर के नाल गलें से निकाल भी लेते है ऐसे में आप डॉक्टर की सलाह लें वो आपकी सिचुएशन आपसे बेहतर समझते hai.डॉक्टर डिलिवरी के टाइम अल्ट्रासाउन्ड कर के सही कण्डिशन का pata लगाते है और डिलिवरी कैसे होगी डिसाइड करते है . आप उनकी सलाह को फॉलो करे घबराये नही पॉजिटिव रहे सब अच्छा होगा रिलैक्स रहें बेबी आने के बाद आप वैसे ही बिजी हो जायेगी .
सवाल: गुड मॉर्निंग मेरा 34 वा हफ़्ता चल रहा है मेरा अल्ट्रासाउन्ड की रिपोर्ट मे कोर्ड बेबी के नेक मे है तो इस से बेबी को कोई प्रॉब्लम तो नही होगी और नॉर्मल डिलिवरी हो जायेगी ??
उत्तर: आप अपनी रिपोर्ट में देखे कि बच्चे के गले में कितने लूप फंसे हैं , यदि बच्चे के गले में एक ही लुप है तो बच्चा की नार्मल डिलीवरी हो सकती है लेकिन यदि बच्चे के गले में दो या तीन लुप है तो नार्मल डिलीवरी होने में परेशानी होती है आपकी डिलीवरी को अभी समय है बच्चे पेट में लगातार मोमेंट करते रहते हैं जिससे कि यहां लुप निकल जाता है इसलिए चिंता ना करें
सवाल: मेरे बेबी के नेक पर सिंगल कोर्ड है तो मेरी नॉर्मल डिलिवरी हो सकती है क्या
उत्तर: हेलो डियर बेबी अपने गले में लिपटी नाल को अपने आप अपनी मोमेंट के द्वारा निकाल लेता है तो नार्मल डिलीवरी हो सकती है लेकिन अगर बेबी के गले में नाल फंसी रह जाती है तो फिर आपको अपना ऑपरेशन करवाना पड़ेगा। दूसरा कोई विकल्प नहीं है।
कब पता चलेगा की बेबी ने नाल निकाल ली है या नही ..
jab aap apna ultrasound karwayengi
delivery se pahele
ओके थैंक्स ..
वेल्कम dear