समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेम दूध के साथ केसर कितनी मात्रा मे लेना ठीक होगा और क्या केसर लेना ठीक होगा
उत्तर: हेलो डियर """केसर का प्रयोग आप प्रेगनेंसी के दूसरी तिमाही के बाद कर सकते हैं | सुबह ,शाम दूध के साथ कर सकते हैं |
केसर से पाचन तंत्र ठीक रहता है | रक्तचाप की समस्या durहोती है | केसर को खरीदते समय बहुत ही ध्यान रखना चाहिए बाजार में एक प्रकार उपलब्ध नकली केसर उपलब्ध है नकली केसर के प्रयोग से हानि हो सकती है इसलिए असली केसर खरीदें|
प्रेगनेंसी मे अत्यधिक मात्रा नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए केवल एक चुटकी के का ही प्रयोग करें |
सवाल: क्या प्रेग्नैसी में केसर वाला dhud पीना सेफ़ है और इसको किस महीने में पीना स्टार्ट करना चाहिए ... और किसको कितनी मात्रा में लेना चाहिए
उत्तर: हेलो डियर,प्रेगनेंसी में केसर लेने के काफी सारे फायदे हैंl प्रेगनेंसी के दौरान प्रेग्नेंट वूमेन को हीमोग्लोबिन की कमी होना,नींद ना आना, थकान होना,आयरन और कैल्शियम की कमी होना, चिड़चिड़ापन होना,यह सारे लक्षण हो जाते हैं l
केसर लेने से हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है,अच्छी नींद भी आती है, मॉर्निंग सिकनेस जैसी प्रॉब्लम भी दूर होती है और साथ ही यह हमें आयरन और कैल्शियम भी देता हैl
केसर को स्टार्टिंग कि 3 मंथ तक नहीं लेना चाहिए क्योंकि कहते हैं कि केसर गर्म होता है और 3मंथ तक बेबी बहुत छोटा होता है इसलिए केसर को चौथे month से स्टार्ट करना चाहिएl
केसर को दूध में या किसी और चीज में मिलाकर le सकते हैं पर सबसे सही तरीका है केसर को रात में सोते टाइम गर्म दूध में 5 से 6 पत्ती डालकर के पीजिएl
जरूरी नहीं हर चीज हर किसी को सूट कर जाए इसलिए पहले तो आप एक या 2 दिन लेकर देखिए अगर सब कुछ नॉर्मल रहता है तभी आप केसर लेना कंटिन्यू करें पर अगर केसर लेने के बाद आपको vomit जैसा फील हो रहा है या पेट दर्द हो रहा है तो केसर मत लीजिएl
सवाल: प्रेग्नेन्सी मे दुध मे कितनी मात्रा केसर डालकर पीना चाहिए
उत्तर: हेलो डिअर, आप अपनी प्रेग्नेंसीय में अपना अच्छे से ख्याल रखे प्रेंनसीय में केसर वाला दूध दूसरे तिमाही में खाये आपको बहुत ही फायदा करेगा , आप रोज रात को एक गिलास दूध में 2 से 3 केसर की कुछ धागे गुनगुने दूध में पिये , प्रेग्नेंसीय में केसर का दूध पीने से अपच, कब्ज शिकायत नही होती है , इस दौरान रोज रात को केसर वाला दूध पीने से आपकी पाचनक्रिया ठीक रहती है , लेकिन
केसर का ज्यादा मात्रा में सेवन कभी नही करना चाहिए केसर कि तासीर गर्म होती है!