समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो डॉक्टर मेरा पिरियड पिछले महिने की 26 तारीख को आया था इस महीने अभी तक मेरा पिरियड नही आया
उत्तर: हेलों
आपके पिरियड 26 फेब्रुअरी को आएं थे आज 26 मार्च है .क्या आप प्रेग्नसी प्लानिंग कर रही है ? आप अभी 5 से 7 दिन और रूके अगर पिरियड नही आते है तो टेस्ट कर के क्लियर करे कि आप प्रेगनेट है या नही .इसके लिए आप सुबह की पहली यूरिन का यूज़ करे m प्रेग्नेसी में बॉडी में HCG होर्मोन बॉडी में बढ़ता है जिसके aadhar पर ही pataa चलता है कि आप प्रेग्नेन्ट है कि नही पिरियड स्किप होने के बाद बॉडी में इस होर्मोन की इतनी मात्रा हो जाती है कि आप टेस्ट कर के क्लियर हो सकें कि आप प्रेगनेंट है कि नही क्लियर रिजल्ट के लिए पिरियड डेट के कुछ दिन रूक कर टेस्ट करना चाहिए .
सवाल: मेरा लास्ट पिरियड्स अप्रेल 20 को आया था , तो मेरा डिलिवरी की डेट काब आयेगा
उत्तर: हैलो, आपके मासिक चक्र के बिना मैं आपको अपनी इग्ज़ैक्ट डिलीवरी तिथि बताने में सक्षम नहीं हूं, इसलिए मान लीजिए कि क्या आपका मासिक चक्र 28 दिनों के बाद है, तो आपकी एस्टिमेटेड डिलीवरी तिथि 25 January 2019 हो सकती है। डिलीवरी तिथि की गणना करने के दो तरीके हैं, एक ऐसा है जिसे आपके डॉक्टर ने आपको दिया है जो आपके मासिक चक्र के अनुसार है और दूसरा आपकी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में है जो अलग हो सकता है क्योंकि यह बच्चे के विकास के अनुसार है, अगर आपके बच्चे की ग्रोथ आगे है तो आप आपकी एस्टिमेटेड तिथि से पहले डिलीवरी की उम्मीद कर सकते हैं और यदि आपके बच्चे की ग्रोथ कम है तो आपकी डिलीवरी देर हो सकती है .. इसलिए ध्यान रखें
सवाल: हलों ...मेरी बेटी 7 महीने की हो गयी है ..मगर मुझे अबी तक पिरियड नही आयें
उत्तर: हेलों
आपकी डिलिवरी हुए 7 महीने हो गये है और आपको पिरियड नही आएं है .डिलिवरी के बाद पिरियड आने का समय हर लेडी का अलग अलग होता है किसी का पिरियड डिलिवरी के नेक्स्ट मंथ ही आ जाता है किसी का एक साल तक लेट हो सकते है किसी लेडी के पिरियड इररेग्युलर हो सकते है और अगर आप ब्रेस्ट फीड करवाति है तों पिरियड का लेट होना बहुत ही नॉर्मल है जितने अधिक समय तक मां अपने बच्चे को फीड करायेगी उतना ही ज्यादा समय उनके पिरियड के सामान्य होने में लगेगा अगर आप इस दौरान सेक्स बिना प्रिकॉशन करती है तो आप प्रेगनेट भी हो सकती है इसलिये आप सेक्स के समय प्रिकॉशन ज़रूर यूज़ करे .