समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mera 3 mnth chl rha h thodhi tnsn rhti h hme isse mere baby p toh koi bura asr nhi pdhega na
उत्तर: हेल्लो डीयर
प्रेग्नन्सी के दौरान हमे तनाव मुक्त रहने की कोशिश करनी चाहिए क्यूकी इसका असर बेबी के सेहत पर भी पड़ता है इसलिए ऐसी हालत में ज्यादा से ज्यादा खुश रहने की कोशिश करें। तनाव से दूर रहने की कोशिश करें। किसी भी तरह के घरेलू काम से छुट्टी लेकर ज्यादा से ज्यादा आराम करें। इस दौरान तनाव से दूरी बनाने के लिए योग का सहारा लिया जा सकता है। शरीर को पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व देने वाले आहारों का सेवन करें ताकि शरीर ऊर्जा से भरपूर रहे। इसके बाद भी अगर किसी तरह की समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लीजिए।
सवाल: Mai 24 weeks pregent hu....aur muje is week mai bhot hi white discharge ho rha hai....To isse mere baby ko koi nuksan to nhi honga na....plz help
उत्तर: Hllo dear u r 25 weeks pregnant Vaginal discharge s common during pregnancy ..it called Leukorreha...as is thin ..white... milky.. nd mild smelling...its normal.nd nothing for u to worry abht...This s because the changing harmones of pregnancy can stimulate the vagina to increase production of this vaginal secretion.its not harmful for baby .
सवाल: mera 12th week chal rha h kal se white discharge ho rha h koi tnsn ki baat to nhi h na
उत्तर: सफ़ेद पानी अगर थोड़ी थोड़ी मात्रा में आए तो
ये नार्मल है आप चिंता न करे लेकिन ज्यादा होने पर जरूर डॉक्टर की सलाह जरूर लीजिए।
किसी किसी को ये प्रॉब्लम होता है जरुरी नहीं कि सब के साथ हो. अगर ये पानी गाढ़ा सफेद और गंधहीन हो तो कोई दिक्कत नहीं लेकिन अगर यह ब्राउन हो पिंक हो या इसमें ब्लड आये तो अपने डॉक्टर्स को बताए अगर इसमे बदबू आए तो भी डॉ को जरूर बताए..